नई दिल्ली/नूंह: भारतीय मजदूर संघ प्रदेश उपाध्यक्ष और ग्रामीण ट्यूबवेल कर्मचारी संघ के प्रदेश प्रभारी मदनलाल कौशिक ने रविवार को गांधी पार्क नूंह में सैकड़ों ग्रामीण ट्यूबवेल ऑपरेटर को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा के बजट सत्र के बाद से ऑपरेटरों को मिनिमम वेज मिलना शुरू हो जाएगा. ये फायदा 8 जनवरी 2019 के बाद का मिलेगा.
उन्होंने बताया कि बकाया बढ़ा हुआ वेतन कर्मचारियों के सीधे खाते में आ जाएगा. हरियाणा की भाजपा सरकार से लिखित में इस बात का समझौता भारतीय मजदूर संघ के साथ हो चुका है. उन्होंने कहा कि इस मिनिमम वेज को लेकर कुछ संगठन टयूबवेल ऑपरेटरों में भ्रांतियां फैलाने का काम कर रहे हैं, लेकिन ऐसे लोगों को सफल नहीं होने दिया जाएगा.
पब्लिक हेल्थ ग्रामीण ट्यूबवेल ऑपरेटर को ऐसे संगठनों से सावधान रहने के बारे में बताने के लिए संघ ने नूंह में बैठक की है. उन्होंने कहा कि सरकार पब्लिक हेल्थ ग्रामीण ट्यूबवेल ऑपरेटर की मांगों को मानने के लिए पूरी तरह तैयार है. आगामी 17 फरवरी को हरियाणा का बजट सत्र आएगा. उसके कुछ दिनों बाद ही कर्मचारियों को उनसे किया हुआ वायदा सरकार निभाने जा रही है.