ETV Bharat / city

गुरुग्राम: अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ जल्द हो सकती है बड़ी कार्रवाई - गुरुग्राम नगर निगम जॉइंट कमिश्नर बैठक

गुरुग्राम सदर बाजार में दुकानदारों ने दुकान के आगे अतिक्रमण किया हुआ है. जिसके चलते पूरे दिन बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती है. उसी को देखते हुए नगर निगम ने सदर बाजार के व्यापारियों के साथ बैठक कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए.

action will be taken against Gurugram shopkeepers who did Encroachment in Sadar Bazar
अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ जल्द हो सकती है बड़ी कार्रवाई
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 9:10 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: कोरोना काल में एक तरफ दुकानदार आर्थिक मंदी से जूझ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ नगर निगम दुकानदारों पर कार्रवाई करने का प्लान कर रहा है. मंगलवार को नगर निगम के पुराने कार्यालय में नगर निगम के जॉइंट कमिश्नर जितेंद्र कुमार ने सदर बाजार के व्यापारियों के साथ बैठक की. बैठक में जॉइंट कमिश्नर ने सख्त लहजे में दुकानदारों को दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटाने की बात कही.

अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ जल्द हो सकती है बड़ी कार्रवाई

नगर निगम क्षेत्र में अब अतिक्रमण करने वाले सावधान हो जाएं. निगम ने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों की पहचान कर ली है. अगर जल्द ही दुकानदारों के आगे से अतिक्रमण नहीं हटाया तो उनकी दुकानों को सील किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि दुकानों पर लगी सील इस बार किसी जुर्माना और एफिडेविट देने से नहीं खुलेगी. निगम अधिकारी ने दावा किया है कि वो इसी महीने में नगर निगम द्वारा सदर बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करेंगे.

दरअसल सदर बाजार शहर का सबसे बड़ा और पुराना बाजार है. यहां लॉकडाउन से पहले एक दिन में करीब 30 हजार लोग खरीददारी करने के लिए आते थे. अनलॉक-4 में भी सरकार ने सभी प्रकार से छूट दुकानदारों और लोगों को दी है. ऐसे में एक बार फिर सदर बाजार में लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है.

इसी भीड़ को देखते हुए सदर बाजार के दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे अतिक्रमण करना शुरू कर दिया है. जिसके चलते बाजार में पूरा दिन जाम की स्थिति बनी रहती है. इसी को देखते हुए नगर निगम सदर बाजार में अतिक्रमण मुक्त कराने का प्लान कर रहा है.

हालांकि निगम पहले भी अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों की दुकानों को सील कर चुका है. जिसका असर सदर बाजार के दुकानदारों दिखाई नहीं दिया है. जिसके चलते इस बार नगर निगम के अधिक‌ारियों की ओर से सदर बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने का दावा किया जा रहा है. अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में नगर निगम की तरफ से अतिक्रमण के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई की जाती है.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: कोरोना काल में एक तरफ दुकानदार आर्थिक मंदी से जूझ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ नगर निगम दुकानदारों पर कार्रवाई करने का प्लान कर रहा है. मंगलवार को नगर निगम के पुराने कार्यालय में नगर निगम के जॉइंट कमिश्नर जितेंद्र कुमार ने सदर बाजार के व्यापारियों के साथ बैठक की. बैठक में जॉइंट कमिश्नर ने सख्त लहजे में दुकानदारों को दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटाने की बात कही.

अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ जल्द हो सकती है बड़ी कार्रवाई

नगर निगम क्षेत्र में अब अतिक्रमण करने वाले सावधान हो जाएं. निगम ने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों की पहचान कर ली है. अगर जल्द ही दुकानदारों के आगे से अतिक्रमण नहीं हटाया तो उनकी दुकानों को सील किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि दुकानों पर लगी सील इस बार किसी जुर्माना और एफिडेविट देने से नहीं खुलेगी. निगम अधिकारी ने दावा किया है कि वो इसी महीने में नगर निगम द्वारा सदर बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करेंगे.

दरअसल सदर बाजार शहर का सबसे बड़ा और पुराना बाजार है. यहां लॉकडाउन से पहले एक दिन में करीब 30 हजार लोग खरीददारी करने के लिए आते थे. अनलॉक-4 में भी सरकार ने सभी प्रकार से छूट दुकानदारों और लोगों को दी है. ऐसे में एक बार फिर सदर बाजार में लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है.

इसी भीड़ को देखते हुए सदर बाजार के दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे अतिक्रमण करना शुरू कर दिया है. जिसके चलते बाजार में पूरा दिन जाम की स्थिति बनी रहती है. इसी को देखते हुए नगर निगम सदर बाजार में अतिक्रमण मुक्त कराने का प्लान कर रहा है.

हालांकि निगम पहले भी अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों की दुकानों को सील कर चुका है. जिसका असर सदर बाजार के दुकानदारों दिखाई नहीं दिया है. जिसके चलते इस बार नगर निगम के अधिक‌ारियों की ओर से सदर बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने का दावा किया जा रहा है. अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में नगर निगम की तरफ से अतिक्रमण के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई की जाती है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.