ETV Bharat / city

नूंह में आए कोरोना के 8 नए मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 56 - नूंह कोरोना अपडेट

नूंह में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पांच लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. जिले में अब कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 56 हो गई है.

8 new corona patients found in nuh
नूंह कोरोना रिपोर्ट
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 9:39 PM IST

नई दिल्ली/नूंह: जिले में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 24 घंटों में जिले में कोरोना के 8 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पांच मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया.

नूंह में आए कोरोना के आठ नए मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 56

जिला नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि गुरुवार को पहली बार एक दिन में पांच सौ से ज्यादा सैंपल लिए गए. ये सैंपल आरटीपीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट द्वारा लिए गए हैं. उन्होंने बताया कि जिले के चार से पांच अस्पतालों में आरटीपीसीआर टेस्ट और 10-11 अस्पतालों में रैपिड एंटीजन किट से सैंपल लिए जा रहे हैं.

जिला नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार के मुताबिक नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में नूंह जिले के अलावा आसपास के जिलों के मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं. इसलिए मेडिकल कालेज में कोरोना टेस्ट के दौरान काफी लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. इसके अलावा जिले के सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं ,जहां पॉजिटिव केसों की संख्या पिछले कई दिन से लगातार बढ़ रही है. अब रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट से भी सैंपल लेने शुरू कर दिए गए हैं. सीएचसी स्तर पर अब सैंपल लिए जाने लगे हैं. उन्होंने कहा कि सैंपल लेने की गति बढ़ेगी तो पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ना लाजमी है. 10 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज जिले से बाहर चल रहा है.

डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. अरविंद ने कहा कि विभाग की टीम लगातार जांच कर रही है. कोरोना ग्रस्त मरीजों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच में विभाग जुटा हुआ है. डिप्टी सीएमओ डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि जिले में अब 56 एक्टिव केस है. वहीं 12 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

बता दें कि, नूंह जिले में करीब 16608 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया था. जिनमें से 11710 लोगों को सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. अब सर्विलांस पर 4898 लोग रखे गए हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 15585 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे हैं. जिनमें से 14719 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. वहीं 581 रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. जिसमें से 513 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. अभी 201 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है.

नई दिल्ली/नूंह: जिले में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 24 घंटों में जिले में कोरोना के 8 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पांच मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया.

नूंह में आए कोरोना के आठ नए मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 56

जिला नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि गुरुवार को पहली बार एक दिन में पांच सौ से ज्यादा सैंपल लिए गए. ये सैंपल आरटीपीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट द्वारा लिए गए हैं. उन्होंने बताया कि जिले के चार से पांच अस्पतालों में आरटीपीसीआर टेस्ट और 10-11 अस्पतालों में रैपिड एंटीजन किट से सैंपल लिए जा रहे हैं.

जिला नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार के मुताबिक नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में नूंह जिले के अलावा आसपास के जिलों के मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं. इसलिए मेडिकल कालेज में कोरोना टेस्ट के दौरान काफी लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. इसके अलावा जिले के सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं ,जहां पॉजिटिव केसों की संख्या पिछले कई दिन से लगातार बढ़ रही है. अब रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट से भी सैंपल लेने शुरू कर दिए गए हैं. सीएचसी स्तर पर अब सैंपल लिए जाने लगे हैं. उन्होंने कहा कि सैंपल लेने की गति बढ़ेगी तो पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ना लाजमी है. 10 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज जिले से बाहर चल रहा है.

डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. अरविंद ने कहा कि विभाग की टीम लगातार जांच कर रही है. कोरोना ग्रस्त मरीजों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच में विभाग जुटा हुआ है. डिप्टी सीएमओ डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि जिले में अब 56 एक्टिव केस है. वहीं 12 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

बता दें कि, नूंह जिले में करीब 16608 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया था. जिनमें से 11710 लोगों को सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. अब सर्विलांस पर 4898 लोग रखे गए हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 15585 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे हैं. जिनमें से 14719 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. वहीं 581 रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. जिसमें से 513 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. अभी 201 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.