नई दिल्ली/गुरुग्राम: हरियाणा पुलिस की कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं और वो इसलिए क्यों कि फरीदाबाद पुलिस ने एक आरोपी के परिवार को इतना टॉर्चर किया की एक 22 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्माहत्या कर ली. मृतका आरोपी की बहन बताई जा रही है.
पीड़ित परिवार का आरोप है कि फरीदाबाद पुलिस ने घर में घुसकर ना ही सिर्फ पुरुष बल्कि घर की महिलाओं के साथ बदसलूकी और उनके साथ बेरहमी से मारपीट की. जिससे घबराई 22 वर्षीय आशा नाम की युवती ने आत्माहत्या कर ली. पीड़ित परिवार का कहना है कि फरीदाबाद पुलिस के जवान रातभर घर पर ही रहे और उनके साथ बदसलूकी की गई.
दरअसल बीती 24 तारीख को फरीदाबाद पुलिस धोखाधड़ी के आरोपी शंकर को गिरफ्तार करने गुरुग्राम पहुंची थी. लेकिन गुरुग्राम के बादशाहपुर चौक के पास से आरोपी शंकर को एक अन्य साथी लेकर फरार हो गया. जिससे गुस्साए फरीदाबाद पुलिस ने आरोपी शंकर के परिवार के साथ थर्ड डिग्री टॉर्चर किया. आरोप है की फरीदाबाद पुलिस ने ना ही सिर्फ घर में घुसकर मारपीट की बल्कि परिजनों को इतना टॉर्चर किया कि 22 वर्षीय युवती ने आत्महत्या कर ली.
ये भी पढ़िए: गुरुग्राम:थाने में पुलिस की मौजूदगी में दुष्कर्म पीड़िता के साथ हुई मारपीट, वीडियो हुआ वायरल
वहीं इस पूरे मामले में गुरुग्राम पुलिस कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है लेकिन परिजनों का साफ कहना है कि जब तक मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक मृतक युवती का पोस्टमार्टम नहीं किया जाएगा.