नई दिल्ली/गुरुग्राम: एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. गुरुग्राम में एक 14 साल की नाबालिग लड़की ने एक बच्चे को जन्म दिया है. बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़की की मां ने अपनी लड़की के साथ पढ़ने वाले एक लड़के पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने लड़की की मां के बयान पर पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
प्रदेश में अपराध के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. सरकार और प्रशासन अपराध को कम करने नामाक साबित हो रहे है. वहीं अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. अपराधी रेप, हत्या, लूट, चोरी की वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. जो चिंता का विषय बना हुआ है.