नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी में दिन निकलते ही एक आपराधिक वारदत सामने आई है. अज्ञात बदमाशों ने घर में घुस कर एक व्यक्ति के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी है. हत्या का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है. मृतक की पहचान 58 वर्षिय करण चौधरी के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस को शक है कि हत्या किसी करीबी द्वारा किया गया.
मामला गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के जवाहर नगर कॉलोनी का है. जहां पर वार्ड नंबर 25 में वारदात हुई है. छत पर सो रहे करण चौधरी की लाश सुबह सिर पर गोली लगी अवस्था में मिली. हत्या की नियत से ही उन पर गोली चलाई गई होगी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की है और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि मामले में किसी करीबी का हाथ हो सकता है. अन्य कारणों को भी पुलिस तलाश रही है. जानकारी यह भी है कि मृतक करण पूर्व में स्थानीय स्तर की राजनीति में सक्रिय रह चुके थे.
ये भी पढ़ें: उत्तरी बाहरी जिले की हॉक आई टीम ने सुलझाए कई मामले, 11 अपराधी गिरफ्तार
गाजियाबाद में लगातार क्राइम बढ़ रहा है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनाव होने के बावजूद बदमाशों में कोई खौफ नहीं है. जबकि चुनावी माहौल की वजह से सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद है, लेकिन बावजूद इसके यहां आपराधिक वारदातें कम नहीं हो रही हैं. गाजियाबाद में होने वाले आपराधिक घटनाओं में से अधिकतर का सुराग लगा पाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है. पिछले 72 घंटों में गाजियाबाद में अपराध की ताबड़तोड़ वारदातें हुई हैं. इसके अलावा गाजियाबाद से सटे हुए हापुड़ में भी असदुद्दीन ओवैसी पर गोली चलाए जाने का मामला फिलहाल पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सुर्खियां बना हुआ है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप