ETV Bharat / city

गाजियाबाद में डांस बार में पहुंच युवक बोला, मेरी पत्नी है मुझे वापस करो

गाजियाबाद के कौशांबी के डांस बार में बिहार का एक युवक पहुंच कर कथित डांसर को अपनी पत्नी बताने लगा. युवक ने साफ तौर पर कह दिया है कि वह महिला को अपने साथ लिए बगैर नहीं जाएगा.

delhi update news
मेरी पत्नी है डांसर मुझे वापस लौटाए
author img

By

Published : Aug 21, 2022, 10:56 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के कौशांबी इलाके के एक डांस बार में बिहार का एक युवक पहुंच गया. यहां की कथित डांसर को अपनी पत्नी बताने लगा. जब बाउंसरों ने उसे रोका, तो उसने हाई वोल्टेज ड्रामा किया. युवक ने आरोप लगाया कि बाउंसरों ने उसे पीटा. इसके बाद डांस बार की तरफ से सीसीटीवी जारी किया गया. इसमें पिटाई का मामला नजर नहीं आ रहा है.

वहीं, कथित बार डांसर ने भी पुलिस को बयान दिया कि वह युवक की पत्नी नहीं है. कुछ साल पहले वो बिहार में युवक के पिता की दुकान पर नौकरी करती थी. मगर युवक अब उसे अपनी पत्नी बताकर अपने साथ ले जाने की कोशिश कर रहा है. पुलिस दोनों पक्षों के बयानों के आधार पर जांच में जुट गई. हालांकि युवक अभी तक कथित बार डांसर के साथ शादी का कोई सबूत पेश नहीं कर पाया है. मगर ये मामला गाजियाबाद पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है. क्योंकि युवक पुलिस से लगातार गुहार लगा रहा है कि मुझे मेरी पत्नी दिलवा दो. वही कथित बार डांसर कह रही है कि वह किसी और की पत्नी है. हालांकि युवक की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके एक बाउंसर को मारपीट के मामले में हिरासत में लिया है.

महिला ने पुलिस को यह भी बयान दिया है कि वह बार में काम नहीं करती है. बल्कि वह तो एक फैक्ट्री में काम करती है. पुलिस इस बयान की भी तस्दीक में जुटी हुई है. वहीं, युवक ने कहा है कि उसका सात साल का बच्चा भी है, जो इसी महिला से पैदा हुआ था. जबकि महिला ने बताया है कि वह बच्चा सरफराज नाम के व्यक्ति का है. जिससे महिला की सात साल पहले शादी हो चुकी है. इस मामले में तीन किरदार मुख्य रूप से सामने आते हैं. एक है कथित बार डांसर महिला जो खुद को बार डांसर होने से भी इंकार कर रही है और युवक की पत्नी होने से भी इंकार कर रही है. दूसरा किरदार युवक, जो बिहार से आया है. कथित बार डांसर को अपनी पत्नी बता कर अपने साथ ले जाना चाहता है. तीसरा किरदार महिला का पति सरफराज है, जिसको बुलाकर पुलिस आगे की जानकारी जुटाएगी.

मेरी पत्नी है डांसर मुझे वापस लौटाए
युवक ने साफ तौर पर कह दिया है कि वह महिला को अपने साथ लिए बगैर नहीं जाएगा. हालांकि जब तक वह शादी के सबूत पेश नहीं करता, तब तक इस मामले में पुलिस भी युवक की कोई बात सुनने वाली नहीं है. पुलिस बिहार में युवक के परिवार से भी संपर्क साध कर युवक के बयानों की तस्दीक कर लेना चाहती है. वहीं, महिला भी यह कह रही है कि उसके बच्चे का डीएनए करवा लिया जाए, जिससे दूध का दूध पानी का पानी हो सकता है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के कौशांबी इलाके के एक डांस बार में बिहार का एक युवक पहुंच गया. यहां की कथित डांसर को अपनी पत्नी बताने लगा. जब बाउंसरों ने उसे रोका, तो उसने हाई वोल्टेज ड्रामा किया. युवक ने आरोप लगाया कि बाउंसरों ने उसे पीटा. इसके बाद डांस बार की तरफ से सीसीटीवी जारी किया गया. इसमें पिटाई का मामला नजर नहीं आ रहा है.

वहीं, कथित बार डांसर ने भी पुलिस को बयान दिया कि वह युवक की पत्नी नहीं है. कुछ साल पहले वो बिहार में युवक के पिता की दुकान पर नौकरी करती थी. मगर युवक अब उसे अपनी पत्नी बताकर अपने साथ ले जाने की कोशिश कर रहा है. पुलिस दोनों पक्षों के बयानों के आधार पर जांच में जुट गई. हालांकि युवक अभी तक कथित बार डांसर के साथ शादी का कोई सबूत पेश नहीं कर पाया है. मगर ये मामला गाजियाबाद पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है. क्योंकि युवक पुलिस से लगातार गुहार लगा रहा है कि मुझे मेरी पत्नी दिलवा दो. वही कथित बार डांसर कह रही है कि वह किसी और की पत्नी है. हालांकि युवक की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके एक बाउंसर को मारपीट के मामले में हिरासत में लिया है.

महिला ने पुलिस को यह भी बयान दिया है कि वह बार में काम नहीं करती है. बल्कि वह तो एक फैक्ट्री में काम करती है. पुलिस इस बयान की भी तस्दीक में जुटी हुई है. वहीं, युवक ने कहा है कि उसका सात साल का बच्चा भी है, जो इसी महिला से पैदा हुआ था. जबकि महिला ने बताया है कि वह बच्चा सरफराज नाम के व्यक्ति का है. जिससे महिला की सात साल पहले शादी हो चुकी है. इस मामले में तीन किरदार मुख्य रूप से सामने आते हैं. एक है कथित बार डांसर महिला जो खुद को बार डांसर होने से भी इंकार कर रही है और युवक की पत्नी होने से भी इंकार कर रही है. दूसरा किरदार युवक, जो बिहार से आया है. कथित बार डांसर को अपनी पत्नी बता कर अपने साथ ले जाना चाहता है. तीसरा किरदार महिला का पति सरफराज है, जिसको बुलाकर पुलिस आगे की जानकारी जुटाएगी.

मेरी पत्नी है डांसर मुझे वापस लौटाए
युवक ने साफ तौर पर कह दिया है कि वह महिला को अपने साथ लिए बगैर नहीं जाएगा. हालांकि जब तक वह शादी के सबूत पेश नहीं करता, तब तक इस मामले में पुलिस भी युवक की कोई बात सुनने वाली नहीं है. पुलिस बिहार में युवक के परिवार से भी संपर्क साध कर युवक के बयानों की तस्दीक कर लेना चाहती है. वहीं, महिला भी यह कह रही है कि उसके बच्चे का डीएनए करवा लिया जाए, जिससे दूध का दूध पानी का पानी हो सकता है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.