नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के मोहन नगर के पास जीटी रोड पर युवक की लाश को रखकर उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया, जिससे जाम लग गया. दरअसल, 20 मार्च को एक युवक की 20 से ज्यादा लोगों ने मिलकर पिटाई की थी. इसके बाद युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन गुरुवार को युवक की मौत के बाद उसके परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. सभी आरोपी मोबाइल लुटेरों के गैंग से ताल्लुक रखते हैं. जब वह मोबाइल लूटने में नाकामयाब रहे थे तो उन्होंने युवक की पिटाई कर दी थी.
मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अर्थला इलाके का है, जहां पर काके अरोड़ा नाम का युवक 20 मार्च से अस्पताल में एडमिट था. बताया जा रहा है कि 20 मार्च को वह अपने घर जा रहा था. इसी दौरान तीन बाइक सवार युवकों ने उसका मोबाइल छीनने की कोशिश की, लेकिन वह बदमाशों से भिड़ गया. बस यही बात बदमाशों को पसंद नहीं आई.
ये भी पढ़ें : युवती के मामा ने जहर खिलाकर बनाया वीडियो!, जाने सनसनीखेज मामला
बाद में बदमाश अपने साथ दर्जन भर से ज्यादा गुंडों को लेकर आ गए. फिर काके की जमकर पिटाई कर दी. इससे वह बुरी तरह घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन गुरुवार को उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद उसके परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. गुरुवार शाम मोहन नगर के पास जीटी रोड पर परिजनों ने लाश को रखकर जाम लगा दिया. पुलिस ने परिवार को आश्वस्त किया है कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.