नई दिल्ली/गाजियाबाद: 22 साल का युवक शादीशुदा महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था. इस दौरान रिश्ते में आई खटास की वजह से खौफनाक अंजाम सामने आया. युवक की चाकू लगने से मौत हो गई. यह सब उसी महिला के घर पर हुआ. मृतक के परिजनों का आरोप है कि महिला ने ही हत्या की है. जबकि, पुलिस का कहना है कि ऐसा लगता है युवक ने खुद को चाकू मारा है.
पुलिस के मुताबिक, मामला शालीमार गार्डन इलाके का है. उदित उपाध्याय नाम का युवक लक्ष्मीनगर से कल महिला के घर पहुंचा था. महिला से बात की गई, तो पता चला कि वह शराब के नशे में था. पुलिस के मुताबिक, युवक उस महिला के साथ पिछले डेढ़ साल से लिव-इन रिलेशन में रह रहा था. पुलिस के मुताबिक महिला और युवक के बीच कहासुनी हुई, जिसमें युवक को चाकू लग गया. महिला ने युवक को अस्पताल में एडमिट कराया था. इस दौरान उदित की अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि पूछताछ में सामने आया है कि युवक ने खुद को चाकू मारा है. हालांकि पूरे मामले में जांच पड़ताल की जा रही है.
परिजनों के आरोपों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. मामले में FIR दर्ज की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जो सही तथ्य सामने आएंगे. उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. पूछताछ के लिए महिला को थाने बुलाया गया है. पुलिस के मुताबिक, मृतक युवक बेरोजगार था. अपने पिता के काम में ही कभी-कभी हाथ बंटाता था. पुलिस के मुताबिक, युवक को 5000 रुपये पॉकेट मनी अपने परिवार से मिलती थी.
इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद से लापता बच्चे का नोएडा में मिला शव, फिराैती के लिए माैसेरे भाई ने ही मार डाला
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप