नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद के लोनी कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों के हौसले काफी बुलंद हैं. चिरोड़ी में सुरेंद्र नाम के व्यक्ति की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक सुरेंद्र पास के ही सिरोली गांव का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि सुरेंद्र के परिवार का पूर्व से ही प्रॉपर्टी का विवाद चल रहा था, जिसमें पहले ही सुरेंद्र के भाई की कुछ समय पहले हत्या कर दी गई थी. सुरेंद्र के बारे में बताया जा रहा है कि वो किसान थे. घटना के बाद मौके पर काफी भीड़ लग गई है. जिसे पुलिस नियंत्रित करने में जुटी हुई है. वहीं लोगों ने जाम लगाने की भी कोशिश की है. इसी बीच मौके पर लोनी के विधायक भी पहुंच गए हैं और लोगों को समझाने में जुटे हुए हैं.
भाई की हत्या में गवाह थे मृतक सुरेंद्र
कुछ समय पहले सुरेंद्र के भाई की भी गांव में ही हत्या कर दी गई थी, जिसके मामले में इंसाफ की लड़ाई सुरेंद्र लड़ रहे थे, लेकिन माना जा रहा है कि इसी विवाद के चलते उनकी हत्या कर दी गई होगी. शायद कातिल नहीं चाहते हैं कि कोई उस मामले में आगे कानूनी लड़ाई लड़े. हालांकि पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है. बदमाशों की संख्या 2 से 3 बताई जा रही है. जिस समय सुरेंद्र बाइक से जा रहे थे, उसी समय वारदात अंजाम दी गई. वारदात को अंजाम देकर बदमाश आसानी से फरार हो गए. इससे साफ है कि लोनी में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हो गए हैं.
ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद में मनमाने पैसे वसूलने पर 2 एंबुलेंस सीज, 2 गिरफ्तार
पुलिस और विधायक के समझाने पर माने परिजन
पुलिस और स्थानीय विधायक ने लोगों को काफी समझाया, जिसके बाद परिजन मान तो गए हैं, लेकिन जाम हटाने को तैयार नहीं है. उनका कहना है कि जब तक कातिल नहीं पकड़ा जाएगा,तब तक जाम नहीं हटाएंगे. गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना काल में जब इस तरह से भीड़ लग गई है, तो उसको नियंत्रित करना भी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है.