नई दिल्ली/गाजियाबाद: योगी सरकार का गैंगस्टर और बदमाशों की अवैध संपत्ति पर शिकंजा लगातार जारी है. गाजियाबाद में गैंगस्टर मुंसैद अली उर्फ मोना कि करीब 35 लाख रुपये की संपत्ति को प्रशासन ने जब्त कर लिया. प्रशासन को खबर मिली है कि गाजियाबाद के अलावा अलीगढ़ में भी गैंगस्टर की संपत्ति है. इसको जब्त करने की कार्रवाई जल्द की जाएगी. गैंगस्टर मुंसैद अली उर्फ मोना पर 25 मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल वह फरार चल रहा है.
पुलिस के मुताबिक गैंगस्टर मुंसैद और उसके बेटे के खिलाफ कार्रवाई की गई है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बदमाश पर जमीन संबंधी अधिकतर मुकदमे दर्ज हैं. धोखाधड़ी करके उसने करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है. उसके खिलाफ मुकदमे भी अलग-अलग जगह पर दर्ज हैं. अलीगढ़ और गाजियाबाद में आरोपी की करोड़ों की संपत्ति है. इस संपत्ति को जब्त करने के लिए न्यायालय का आदेश भी हो चुका है.
ये भी पढ़ें : यहां छिनैती के लिए किराए पर मिलती है स्कूटी और बाइक
एसपी आकाश पटेल के मुताबिक आरोपी मुंसैद अली उर्फ मोना और उसके पुत्र आदिल उर्फ जूबी पर उत्तर प्रदेश गिरोह बंद अधिनियम, एवं असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 14(1) के तहत कार्रवाई की गई है. मुरादनगर में पुलिस द्वारा गैंगस्टर मुंसैद अली उर्फ मोना और उसके पुत्र आदिल उर्फ जूबी की कस्बा डासना स्थित 35 लाख रुपये की संपत्ति, जो एक मकान के रूप में थी, उसे जब्त कर लिया गया है.