ETV Bharat / city

Video Viral:नरसिंहानंद सरस्वती के बिगड़े बोल, कहा- दो कौड़ी के हैं सभी पुलिस अफसर - महंत नरसिंहानंद सरस्वती का वायरल वीडियो

डासना देवी मंदिर के विवादित महंत नरसिंहानंद सरस्वती के बिगड़े बोल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में सुरक्षा देने वाले पुलिस अधिकारियों पर ही गुस्सा उतार रहे हैं.

yati narsinghanand saraswati
नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ गुंडा एक्ट
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 5:01 PM IST

नई दिल्ली/ गाजियाबाद : डासना स्थित देवी मंदिर के प्रमुख महंत नरसिंहानंद सरस्वती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में महंत गाजियाबाद के बड़े पुलिस अधिकारियों के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. वीडियो में नरसिंहानंद सरस्वती कह रहे हैं कि उनके खिलाफ गुंडा एक्ट लगाने की साजिश की जा रही है. यह भी कहते सुनाई दे रहा है कि 'मैं नहीं चाहता कि हिंदुओं का कत्ल मेरे हाथ से हो. इसलिए मैं अपने हथियार रख कर बैठा हूं.

वीडियो मसूरी इलाके का बताया जा रहा है. वीडियो में एक साधु के साथ नरसिंहानंद सरस्वती बैठे हुए हैं. कुछ लोग भी उनके आसपास बैठे हुए हैं. गाजियाबाद के पुलिस अधिकारियों को नरसिंहानंद सरस्वती दो कौड़ी का बता रहे हैं. वह यह भी कह रहे हैं कि हाल ही में पुलिस की पिटाई हुई थी. वीडियो में इस तरह के कई आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल वह पुलिस अधिकारियों के लिए कर रहे हैं. महंत ने कहा कि मैं इन अफसरों से नहीं डरता हूं.

नरसिंहानंद सरस्वती के बिगड़े बोल

इन दिनों गाजियाबाद में इस बात की चर्चा है कि नरसिंहानंद सरस्वती पर गुंडा एक्ट लगाया जा सकता है. उन पर आरोप है कि वह मंदिर में सुरक्षा दे रहे पुलिसकर्मियों के काम में बाधा डालते हैं. उन्हें गाली भी देते हैं. खुले शब्दों में वह पुलिस अधिकारियों को चेतावनी दे रहे हैं कि चाहो तो सारी सुरक्षा मंदिर से हटा दी जाए. उन्होंने यहां तक कह डाला कि 'मेरे चेले ही पुलिस से काफी आगे हैं'.

ये भी पढ़ें : डासना देवी मंदिर के महंत यती नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ मुकदमा दर्ज, महिलाओं पर की थी टिप्पणी

जानकारी के मुताबिक, नरसिंहानंद सरस्वती की फाइल पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रशासन के अधिकारियों को भेजी गई है. इसमें गुंडा एक्ट लगाने की सिफारिश की गई है. इस बात की जानकारी मिलते ही नरसिंहानंद सरस्वती काफी गुस्से में आ गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली/ गाजियाबाद : डासना स्थित देवी मंदिर के प्रमुख महंत नरसिंहानंद सरस्वती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में महंत गाजियाबाद के बड़े पुलिस अधिकारियों के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. वीडियो में नरसिंहानंद सरस्वती कह रहे हैं कि उनके खिलाफ गुंडा एक्ट लगाने की साजिश की जा रही है. यह भी कहते सुनाई दे रहा है कि 'मैं नहीं चाहता कि हिंदुओं का कत्ल मेरे हाथ से हो. इसलिए मैं अपने हथियार रख कर बैठा हूं.

वीडियो मसूरी इलाके का बताया जा रहा है. वीडियो में एक साधु के साथ नरसिंहानंद सरस्वती बैठे हुए हैं. कुछ लोग भी उनके आसपास बैठे हुए हैं. गाजियाबाद के पुलिस अधिकारियों को नरसिंहानंद सरस्वती दो कौड़ी का बता रहे हैं. वह यह भी कह रहे हैं कि हाल ही में पुलिस की पिटाई हुई थी. वीडियो में इस तरह के कई आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल वह पुलिस अधिकारियों के लिए कर रहे हैं. महंत ने कहा कि मैं इन अफसरों से नहीं डरता हूं.

नरसिंहानंद सरस्वती के बिगड़े बोल

इन दिनों गाजियाबाद में इस बात की चर्चा है कि नरसिंहानंद सरस्वती पर गुंडा एक्ट लगाया जा सकता है. उन पर आरोप है कि वह मंदिर में सुरक्षा दे रहे पुलिसकर्मियों के काम में बाधा डालते हैं. उन्हें गाली भी देते हैं. खुले शब्दों में वह पुलिस अधिकारियों को चेतावनी दे रहे हैं कि चाहो तो सारी सुरक्षा मंदिर से हटा दी जाए. उन्होंने यहां तक कह डाला कि 'मेरे चेले ही पुलिस से काफी आगे हैं'.

ये भी पढ़ें : डासना देवी मंदिर के महंत यती नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ मुकदमा दर्ज, महिलाओं पर की थी टिप्पणी

जानकारी के मुताबिक, नरसिंहानंद सरस्वती की फाइल पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रशासन के अधिकारियों को भेजी गई है. इसमें गुंडा एक्ट लगाने की सिफारिश की गई है. इस बात की जानकारी मिलते ही नरसिंहानंद सरस्वती काफी गुस्से में आ गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.