नई दिल्ली/गाजियाबाद: बरसों से जिस घड़ी का इंतजार था, अब वह आ गई है. 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे. कन्याकुमारी से कश्मीर तक भगवान राम की पूजा की जाती है. भगवान राम को लोग मर्यादा पुरुषोत्तम मानते हैं. अयोध्या में होने वाले भूमि पूजन से पहले देश भर के मंदिरों में काफी रौनक देखने को मिल रही है.
विशाल यज्ञ का किया गया आयोजन
राम मंदिर निर्माण को लेकर होने वाले भूमि पूजन को लेकर देश के 135 करोड़ लोगों में खुशी का माहौल है. गाजियाबाद के मंदिरों में भी काफी रौनक देखने को मिल रही है. गाजियाबाद के गोविंदपुरम स्थित श्री सनातन धर्म शिव हनुमान मंदिर में विश्व ब्राह्मण संघ व हनुमान मंगलमय परिवार के तत्वाधान में अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के शुभ मुहूर्त के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चित्र कटआउट के पसानिध्य में विशाल यज्ञ का आयोजन किया गया.
500 वर्षों की तपस्या हुई पूरी
बीके शर्मा हनुमान ने कहा कि 500 वर्षों की जो तपस्या थी, अब उसको भगवान राम पूरा करने जा रहे हैं. राम मंदिर निर्माण को लेकर 135 करोड़ देशवासियों में खुशी की लहर है. हम खुशनसीब हैं कि हम अपने परिवार के साथ भगवान श्रीराम का ऐतिहासिक मंदिर का निर्माण होते देख रहे हैं. यह हमारा सौभाग्य है कि हम इसके साक्षी हैं.
यज्ञ के दौरान डॉ. डीपी नागर, बबलू राघव, अमित रंजन, संजय कौशिक, अनुराग त्यागी, कृष्ण त्यागी, महेंद्र चौधरी, विनीता पाल, अंकुर नागर, पंकज शर्मा, रामस्वरूप शर्मा, राकेश कुमार जितेंद्र मिश्रा समेत भारी संख्या में रामभक्त मौजूद रहे.