नई दिल्ली/गाजियाबादः आज अंतर्राष्ट्रीय साइकिल दिवस मनाया जा रहा है. वहीं इससे फायदे की बात करें तो, साइकिल और सेहत का अटूट रिश्ता है. साइकिल चलाना स्वास्थ्य का परिचय माना जाता है. अब गाजियाबाद के साइकिल ट्रैक अतिक्रमण का शिकार हो चुके हैं. यह ट्रैक समाजवादी सरकार के समय बनाया गया था.
महानगरों में सड़कों पर भारी ट्रैफिक होता है जिसके चलते लोगों को साइकिल चलाने में कई परेशानियां होती हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए साइकिल ट्रैक बनवाए गए जिससे लोग सुरक्षित साइकिल चला सके. गाजियाबाद के इंदिरापुरम में साइकिल ट्रैक तो है, लेकिन उन पर साइकिल नहीं चल सकती, क्योंकि साइकिल ट्रैक पर दुकानें लगी हुई है.
इंदिरापुरम के अधिकतर साइकिल ट्रैक पर कहीं मटके वालों ने दुकानें सजा रखी हैं तो कहीं फल वालों का कब्जा है. अधिकतर साइकिल ट्रैक पर ठेले खड़े दिखाई देते हैं. ऐसे में साइकिल चालकों को सड़क पर ही साइकिल चलानी पड़ती है.