नई दिल्ली/गाजियाबाद: लाॅकडाउन के तीसरे चरण में ग्रामीण क्षेत्रों में एकल दुकानें खुलने की छूट मिल जाने के बाद सड़क पर समान रखकर साईकिल का पंचर लगाने वाले साहिल का कहना है कि लाॅकडाउन में छूट मिलने के बावजूद उनका काम नहीं चल पा रहा है. मुरादनगर में रहने वाले साहिल पंचर लगाने का काम करते हैं लेकिन इन दिनों उन्हें काफी परेशानी हो रही है.
गाजियाबाद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने ग्रामीण क्षेत्रों में एकल दुकानों को स्वयं घोषणा पत्र के साथ खोलने के निर्देश दे दिए थे, जिसके मद्देनजर मुरादनगर कस्बे में सड़क पर औजार रखकर साहिल टायर पंचर का काम कर रहा है.
ईटीवी भारत से बातचीत में साहिल ने बताया कि उनका टायर पंचर लगाने का काम बहुत मंदा चल रहा है, जिसकी वजह से उनको काफी दिक्कतें हो रही हैं.
लाॅकडाउन ने बंद किया काम
इसके साथ ही टायर पंचर का काम करने वाले साहिल ने बताया कि लाॅकडाउन से पहले वो टायर पंचर के काम में रोजाना 500 से 700 रुपये दिहाड़ी कमा लेते थे, लेकिन अब वह 200 रुपये की दिहाड़ी भी सही से नहीं कमा पा रहे हैं.