ETV Bharat / city

मुरादनगर: खबर का असर, ब्लॉक कॉलोनी में पानी निकालने का काम हुआ शुरू

गाजियाबाद के मुरादनगर के खंड विकास अधिकारी कार्यालय और ब्लॉक कॉलोनी में शुक्रवार रात हुई बारिश के बाद इलाके में पानी भर गया था. ईटीवी भारत ने इस समस्या को प्रमुखता के साथ दिखाया. जिसके बाद रविवार को नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान ने मौके पर पहुंचकर पंपसेट लगवाकर पानी निकलवाने का काम शुरू करवाया.

author img

By

Published : Jul 12, 2020, 9:11 PM IST

work started of getting water out in muradnagar block colony
ईटीवी भारत की खबर के कारण शुरू हुआ पानी निकालने का काम

नई दिल्ली/गाजियाबाद: शुक्रवार रात हुई बारिश के बाद मुरादनगर के खंड विकास अधिकारी कार्यालय और ब्लॉक कॉलोनी में मुरादनगर नगर पालिका परिषद के नाले के कारण चारों ओर पानी भर गया था. ईटीवी भारत ने इस समस्या को प्रमुखता के साथ दिखाया. खबर का असर ऐसा दिखा कि रविवार को मुरादनगर नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और पंपसेट लगवाकर पानी निकलवाने का काम शुरू किया.

ईटीवी भारत की खबर के कारण शुरू हुआ पानी निकालने का काम

निवासियों ने ली राहत की सांस


शुक्रवार रात हुई बारिश के बाद कल मुरादनगर के खंड विकास अधिकारी कार्यालय और ब्लॉक कॉलोनी में चारों ओर मुरादनगर नगर पालिका परिषद के नाले की वजह से पानी भरा हुआ था, जिसकी वजह से ब्लॉक निवासियों के घरों में भी पानी भर गया था. वहीं आज दूसरी ओर रविवार होने के बावजूद मुरादनगर की अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और पंपसेट लगवाकर पानी निकलवाने का काम शुरू किया, जिसके बाद ब्लॉक निवासियों ने राहत की सांस ली है.

यह स्थाई समाधान नहीं है

कॉलोनी के निवासी आशीष ने बताया कि आज सुबह मुरादनगर नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान आई थी, जिन्होंने आश्वासन दिया कि आगे से नाले का पानी ब्लॉक की कॉलोनी में नहीं आएगा और ब्लॉक वासियों को ऐसे दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. अब ब्लॉक कालोनी और खंड विकास अधिकारी कार्यालय से पंपसेट लगवाकर पानी निकलवाया जा रहा है, लेकिन यह स्थाई समाधान नहीं है.


अधिशासी अधिकारी ने किया निरीक्षण

ब्लॉक कॉलोनी निवासी विजेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले 5-6 सालों से बाहर के नाले का पानी मुरादनगर के ब्लॉक कॉलोनी और खंड विकास अधिकारी कार्यालय तक में भर जाता है, लेकिन इसके समुचित विकास की व्यवस्था अभी तक नहीं हुई है. जिससे कि बाहर का पानी अंदर ना आए.


पंपसेट लगाकर निकाला जा रहा पानी

इसके साथ ही ब्लॉक निवासी विजेंद्र ने बताया कि आज मुरादनगर की नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी ने आकर नाले का निर्माण किया. उन्होंने इस दौरान ठेकेदारों को निर्देश दिया कि नाले की ऊंचाई 14 फीट और बढ़ाई जाए, जिससे कि पानी ओवरफ्लो होकर ब्लॉक कॉलोनी में ना जा सके. इसके साथ ही उन्होंने नाले की सफाई करवाने का भी आश्वासन दिया है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: शुक्रवार रात हुई बारिश के बाद मुरादनगर के खंड विकास अधिकारी कार्यालय और ब्लॉक कॉलोनी में मुरादनगर नगर पालिका परिषद के नाले के कारण चारों ओर पानी भर गया था. ईटीवी भारत ने इस समस्या को प्रमुखता के साथ दिखाया. खबर का असर ऐसा दिखा कि रविवार को मुरादनगर नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और पंपसेट लगवाकर पानी निकलवाने का काम शुरू किया.

ईटीवी भारत की खबर के कारण शुरू हुआ पानी निकालने का काम

निवासियों ने ली राहत की सांस


शुक्रवार रात हुई बारिश के बाद कल मुरादनगर के खंड विकास अधिकारी कार्यालय और ब्लॉक कॉलोनी में चारों ओर मुरादनगर नगर पालिका परिषद के नाले की वजह से पानी भरा हुआ था, जिसकी वजह से ब्लॉक निवासियों के घरों में भी पानी भर गया था. वहीं आज दूसरी ओर रविवार होने के बावजूद मुरादनगर की अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और पंपसेट लगवाकर पानी निकलवाने का काम शुरू किया, जिसके बाद ब्लॉक निवासियों ने राहत की सांस ली है.

यह स्थाई समाधान नहीं है

कॉलोनी के निवासी आशीष ने बताया कि आज सुबह मुरादनगर नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान आई थी, जिन्होंने आश्वासन दिया कि आगे से नाले का पानी ब्लॉक की कॉलोनी में नहीं आएगा और ब्लॉक वासियों को ऐसे दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. अब ब्लॉक कालोनी और खंड विकास अधिकारी कार्यालय से पंपसेट लगवाकर पानी निकलवाया जा रहा है, लेकिन यह स्थाई समाधान नहीं है.


अधिशासी अधिकारी ने किया निरीक्षण

ब्लॉक कॉलोनी निवासी विजेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले 5-6 सालों से बाहर के नाले का पानी मुरादनगर के ब्लॉक कॉलोनी और खंड विकास अधिकारी कार्यालय तक में भर जाता है, लेकिन इसके समुचित विकास की व्यवस्था अभी तक नहीं हुई है. जिससे कि बाहर का पानी अंदर ना आए.


पंपसेट लगाकर निकाला जा रहा पानी

इसके साथ ही ब्लॉक निवासी विजेंद्र ने बताया कि आज मुरादनगर की नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी ने आकर नाले का निर्माण किया. उन्होंने इस दौरान ठेकेदारों को निर्देश दिया कि नाले की ऊंचाई 14 फीट और बढ़ाई जाए, जिससे कि पानी ओवरफ्लो होकर ब्लॉक कॉलोनी में ना जा सके. इसके साथ ही उन्होंने नाले की सफाई करवाने का भी आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.