नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मसूरी इलाके में सैकड़ों महिलाओं ने सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. जिससे हालात काफी संवेदनशील हो गए. धरने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची ने महिलाओं को हटाने की कोशिश की. थोड़ी देर की मशक्कत के बाद महिलाओं को हटा दिया गया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिलाओं को समझा दिया गया है. महिलाओं ने आरोप लगाया कि उन्हें अपनी ही जमीन पर प्रदर्शन नहीं करने दिया जा रहा है.
प्रदर्शन ने शाहीन बाग की याद दिलाई
जिस तरह से दिल्ली के शाहीन बाग में महिलाओं ने प्रदर्शन किया, उसी तरह से महिलाएं यहां पर जब आ गई, तो कुछ लोगों में चर्चा थी कि यह शाहीन बाग की तरह पूरा मामला नजर आ रहा है.
पुलिस के लिए बड़ी चिंता
पुलिस अधिकारियों के लिए मामला बेहद बड़ा है, क्योंकि चिंता इस लिहाज से बढ़ जाती है कि कहीं धरना प्रदर्शन दोबारा ना शुरू हो जाए.