नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रहने वाली एक महिला की लाश कमरे में पंखे से लटकी हुई मिली. मामला गाजियाबाद के विजयनगर इलाके का है. जहां रेलवे सैन कॉलोनी के एक फ्लैट में महिला की लाश पंखे से लटकी हुई मिली.
शुरुआती दौर में बताया जा रहा है कि महिला ने आत्महत्या की है. हालांकि, आत्महत्या का कारण साफ नहीं हो पाया है. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले के बाकी पहलुओं की भी जांच कर रही है. महिला अपने दो बच्चों, पति और देवर के साथ रहती थी.
पति रेलवे में टेक्नीशियन
महिला का पति रेलवे में टेक्नीशियन बताया जा रहा है. महिला के बड़े बच्चे की उम्र 5 साल है. शादी को 6 साल से ज्यादा का वक्त हो चुका था. हालांकि, यह बात सामने नहीं आई है कि महिला किसी तरह के डिप्रेशन में थी.
साथ ही किसी तरह के सुसाइड नोट मिलने की भी खबर नहीं है. पुलिस महिला के कमरे में मौजूद सभी डायरी और तमाम दस्तावेज खंगाल रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी आगे की बात साफ हो पाएगी.
घरेलू झगड़ा हो सकता कारण
अगर यह मान लिया जाए कि महिला ने आत्महत्या की है, तो इसका कारण क्या हो सकता है. यह सवाल सबसे बड़ा है. शुरुआती दौर में पुलिस यह मानकर चल रही है कि किसी घरेलू झगड़े की वजह से महिला ने आत्महत्या की होगी. लेकिन किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले पुलिस मामले के हर पहलू को खंगाल लेना चाहती है.