नई दिल्ली/गाजियाबाद : बालकनी में कपड़े सुखाने गई महिला संदिग्ध हालत में चौथी मंजिल से नीचे गिर गई, जिससे महिला की मौत हो गई. हादसे के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. मामला गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र के सुभाष पार्क इलाके का है.
दरअसल, चार मंजिला इमारत में रहने वाली प्रीति नाम की महिला बालकनी में कपड़े सुखाने गई थी. इसी दौरान महिला का पैर अचानक फिसल गया और वह नीचे गिर गई. हालांकि, मामले में अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है. इसलिए कहा जा रहा है कि महिला संदिग्ध हालत में गिरी है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हादसे के बाद पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है, जिससे हादसे का पुख्ता कारण पता चल सके. हालांकि ऊंची इमारतों से मामूली चूक की वजह से गिरकर मौत के हादसे पहले भी गाजियाबाद में होते रहे हैं. अक्सर यह चेतावनी दी जाती है कि ऊंची इमारतों में रहने वाले लोग सतर्कता रखें, जिसे ऐसे हादसे को टाला जा सकता है.
इसे भी पढ़ें: चलती बस का टायर फटा, कई यात्रियों की जान बाल-बाल बची