नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदीनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने अपने पति और देवर पर 3 साल के बच्चे को चोरी करने का आरोप लगाया है. महिला की 7 साल पहले उसकी शादी मोदी नगर निवासी के एक युवक के साथ हुई थी.
बता दें कि आपसी विवाद के चलते महिला अपने मायके देहरादून आकर रहने लगी. महिला का आरोप है कि उसका पति और देवर दो युवकों के साथ उसके घर पहुंचे. अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई की. जिसमें उसके कमर का मांस भी फट गया. साथ ही साथ उसके भाई की भी पिटाई की. दो चार युवकों और अपने सगे भाई को ले जाकर अपनी पत्नी के साथ बदतमीजी भी करवाई जिसमें महिला के कपड़े भी फाड़ दिए गए. इसके बाद उसके बच्चे को भी चुरा लिया है. इस मामले के बाद महिला देहरादून पुलिस को लेकर मोदी नगर थाने पहुंची जहां महिला ने जमकर हंगामा किया.
महिला ने अपने पति और देवर पर लगाए आरोप
पीड़ित महिला का कहना है कि उसके पति की निवाड़ी थाने और मोदीनगर में चलती है. जिसके चलते महिला उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी, इसलिए महिला ने मोदीनगर थाने पुलिस में आकर के रिक्वेस्ट की है कि उसका बच्चा जो चोरी हो गया है उसे दिलवाने का प्रयास करें.