नई दिल्ली/गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए योगी सरकार की तरफ से वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा की गई है. इसके साथ ही इस दौरान व्यापक स्तर पर सैनिटाइजेशन अभियान भी चलाया जाएगा.
वहीं दूसरी ओर इस लॉकडाउन का असर असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों पर देखने को मिलेगा. ऐसे में वीकेंड लॉकडाउन होने से इन लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इन्हीं लोगों में से एक ऑटो चालक भी हैं जिनकी रोज की कमाई सड़क पर निकलने के बाद ही शुरू होती है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में हर घंटे 14 से ज्यादा मौत, 92 हजार से ज्यादा सक्रिय कोरोना मरीज
वीकेंड में सवारियां नहीं होने से होगा नुकसान
ईटीवी भारत ने जब ऑटो चालकों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि बीते साल से ही उनका काम कुछ खास नहीं चल रहा है ऐसे में अब वीकेंड लॉकडाउन लगने से उनको 2 दिन और काम नहीं मिलेगा.
ऑटो चालक अनुराग बताते हैं कि वीकेंड लॉकडाउन से उनके काम पर बहुत अधिक फर्क पड़ेगा क्योंकि वह किराए का ऑटो चलाते हैं. हालांकि उनका कहना है कि वह इस बीमारी की समस्या को भी समझते हैं क्योंकि यह बीमारी सभी के लिए खतरनाक है.
ये भी पढ़ें : राजनीतिक दलदल से इतर मानवता के साथ खड़े हैं ये युवा खेवनहार
वहीं एक अन्य ऑटो चालक जॉनी बताते हैं कि उन्हें किराए का ऑटो चलाने पर मालिक रोजाना 400 से 500 रूपए देता है लेकिन अब ऐसे हालात हैं वह ऑटो का किराया भी नहीं निकाल पा रहे हैं.