ETV Bharat / city

सावधान! मैट्रिमोनियल साइट पर विदेश में रिश्ता तलाशने से पहले पढ़ें ये खबर - गाजियाबाद शादी के नाम पर झांसा ठगी गिरोह का भंडाफोड़

अगर आप भी अपनी बहन या बेटी के लिए किसी मैट्रिमोनियल साइट पर कोई रिश्ता ढूंढ रहे हैं, तो जरा सावधान हो जाएं. क्योंकि जो आज की खबर है, यह उन्हीं सभी भाई और पिता के लिए है, जो जो विदेश में रह रहे लोगों से संपर्क साध कर मैट्रिमोनियल साइट के जरिए रिश्ता ढूंढ रहे हैं.

Wedding fraud arrested in Ghaziabad
गिरोह का भंडाफोड़
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 7:04 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो मैट्रिमोनियल साइट्स के जरिए शादी का झांसा देते थे और विदेश में रहने की बात कह कर शादी के नाम पर इंडिया आने की बात करते थे. इस दौरान वह लोग एयरपोर्ट पर कस्टम द्वारा पकड़े जाने की बात कहकर, जान-पहचान बढ़ाने वाले लोगों से लाखों रुपए भारतीय करेंसी में मांग कर ठगी करते थे.

मैट्रिमोनियल साइट के जरिए ठगी का शिकार बनाया

महिला की शिकायत पर गिरोह का भंडाफोड़

गाजियाबाद पुलिस ने असम की एक महिला की शिकायत पर साइबर सेल की टीम द्वारा इस गिरोह का भंडाफोड़ किया. इस गिरोह में एक नाइजीरियन सदस्य को भी पकड़ा है. जिनके साथ साथ चार अन्य अभियुक्त भी गिरफ्तार किए गए .

एटीएम कार्ड और बैंक अकाउंट की डिटेल पकड़ी

इनमें एक गाजियाबाद का रहने वाला है और तीन मुरादाबाद के हैं. इन का तरीका शादी के नाम पर झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने का रहता था. पुलिस ने इनके पास से भारी तादाद में एटीएम कार्ड और बैंक की पासबुक और आधार पैन कार्ड भी बरामद किए हैं.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने गाजीपुर बॉर्डर पर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

पुलिस जांच कर रही है कि इन्होंने किन-किन लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है और अब तक कितने लाख रुपए का यह लोग गबन कर चुके हैं. हालांकि पुलिस की जांच में सामने आया है कि उन्होंने ऐसे कई लोगों को अपना शिकार बनाया है. जिनसे उन्होंने लाखों रुपए की ठगी की है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो मैट्रिमोनियल साइट्स के जरिए शादी का झांसा देते थे और विदेश में रहने की बात कह कर शादी के नाम पर इंडिया आने की बात करते थे. इस दौरान वह लोग एयरपोर्ट पर कस्टम द्वारा पकड़े जाने की बात कहकर, जान-पहचान बढ़ाने वाले लोगों से लाखों रुपए भारतीय करेंसी में मांग कर ठगी करते थे.

मैट्रिमोनियल साइट के जरिए ठगी का शिकार बनाया

महिला की शिकायत पर गिरोह का भंडाफोड़

गाजियाबाद पुलिस ने असम की एक महिला की शिकायत पर साइबर सेल की टीम द्वारा इस गिरोह का भंडाफोड़ किया. इस गिरोह में एक नाइजीरियन सदस्य को भी पकड़ा है. जिनके साथ साथ चार अन्य अभियुक्त भी गिरफ्तार किए गए .

एटीएम कार्ड और बैंक अकाउंट की डिटेल पकड़ी

इनमें एक गाजियाबाद का रहने वाला है और तीन मुरादाबाद के हैं. इन का तरीका शादी के नाम पर झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने का रहता था. पुलिस ने इनके पास से भारी तादाद में एटीएम कार्ड और बैंक की पासबुक और आधार पैन कार्ड भी बरामद किए हैं.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने गाजीपुर बॉर्डर पर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

पुलिस जांच कर रही है कि इन्होंने किन-किन लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है और अब तक कितने लाख रुपए का यह लोग गबन कर चुके हैं. हालांकि पुलिस की जांच में सामने आया है कि उन्होंने ऐसे कई लोगों को अपना शिकार बनाया है. जिनसे उन्होंने लाखों रुपए की ठगी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.