नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के संजय नगर इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक को अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल ले जाकर युवक का कोरोना टेस्ट किया गया, तो युवक को कोरोना संक्रमण नहीं पाया गया. इसके बाद आधी रात युवक वापस घर लौटा, तो इलाके में खुशी की लहर थी. लोगों ने इलाके में युवक का तालियां, शंख और घंटी बजाई बजाकर जोरदार स्वागत किया.
अब नहीं होगा इलाका सील
लोगों को राहत इस बात की भी है कि अब इलाका सील नहीं होगा. वहीं युवक में कोरोना की आशंका के बाद लोगों की धड़कन तेज हो गई थी. जैसे ही किसी इलाके में कोरोना मरीज पाया जाता है, तो उस इलाके को भी सील कर दिया जाता है. मगर युवक के सकुशल वापस लौटने के बाद लोगों का डर भी खत्म हो गया है. युवक के परिवार में भी छाया हुआ, दुख का माहौल खुशी में तब्दील हो गया.
कल आई 20 नेगेटिव रिपोर्ट
एक तरफ जहां युवक सकुशल वापस लौटा, तो वही कल रात गाजियाबाद में प्रशासन के लिए एक और राहत की खबर आई, पूरे जिले में कोरोना के 20 मरीज ठीक हुए, उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद, बचे हुए मरीजों को लेकर भी प्रशासन की उम्मीद और आगे बढ़ी है. माना जा रहा है कि जल्द सभी मरीज ठीक होकर अपने-अपने घर जाएंगे, जिससे गाजियाबाद कोरोना मुक्त हो सकेगा.