नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में मौसम में बदलाव के साथ ही बारिश शुरू हो गई. बारिश के बाद लोगों को प्रदूषण से राहत तो मिली, लेकिन जलभराव की समस्या भी शुरू हो गई. नेशनल हाईवे -9 के पास जलभराव के बाद यहां जाम लग गया.
बीते कई दिनों से दिल्ली-NCR में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा था. गाजियाबाद (Ghaziabad) का एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) इस बात को दर्शा रहा था कि प्रदूषण के मामले में गाजियाबाद टॉप सिटी में शामिल हो गया है. जानकार बताते हैं कि बारिश की वजह से फिजाओं में छाया हुआ स्मॉग का जहर काफी हद तक कम हो सकता है.
इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बारिश एक तरफ राहत लेकर आई है, लेकिन दूसरी तरफ यही बारिश परेशानी भी बन गई है. दिन के समय अचानक छाए अंधेरे की वजह से वाहन चालकों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा है. विजिबिलिटी थोड़ी कम हो गई है, जिसके चलते वाहन चालकों को वाहन की हेडलाइट का इस्तेमाल करना पड़ा. वहीं नेशनल हाईवे 9 के किनारे वाले हिस्से पर जाम लगने से वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई. इसकी वजह यहां पर होने वाला जलभराव भी था.
ये भी पढ़ें- फिर भीगी दिल्ली, जमकर बरसे बादल
शहर में जाम लगने के बावजूद ट्रैफिक पुलिस कहीं नजर नहीं आई. खासकर नेशनल हाईवे 9 पर लंबे सफर पर जाने वाले लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ा. इसके अलावा शहरी इलाके से भी कई जगहों से जाम की खबरें आईं. जिसके चलते लोगों को परेशानी हुई. जानकार बताते हैं कि आने वाले दिनों में बारिश हो सकती है, जिसकी वजह से तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है.