नई दिल्ली/गाजियाबादः जनपद गाजियाबाद का एक युवक पश्चिमी उत्तर प्रदेश का डॉन बनना चाहता था. इसलिए उसने सोशल मीडिया पर फिल्मी स्टाइल में तमंचा लहराते हुए अपना वीडियो और फोटो अपलोड किया. बस फिर क्या था, पुलिस एक्टिव हुई और फिल्मी स्टाइल में ही डॉन बनने की कोशिश में जुटे रितिक को गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी इलाके के रहने वाले रितिक मलिक ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. यह वीडियो कुछ फोटो जोड़कर बनाया गया था. इसमें आरोपी को दो तमंचे हाथ में लिए हुए देखा जा सकता था. वीडियो के बैकग्राउंड में आरोपी ने खुद की आवाज डाली हुई थी.
वीडियो में सुनाई दे रहा था कि आरोपी पश्चिमी उत्तर प्रदेश का डॉन बनना चाहता है. इसलिए वह हत्या कर रहा है. हाथ में तमंचा लिए खुद को किसी खलनायक के रूप में आरोपी रितिक मलिक दर्शा रहा था. वीडियो वायरल होते ही आरोपी रितिक मलिक को गाजियाबाद देहात की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ेंः- वीडियो वायरल: हाई वॉल्यूम म्यूजिक पर चली तड़ातड़ गोली
गाजियाबाद देहात के एसपी इरज राजा ने आरोपी को फिल्मी स्टाइल में ही पकड़ा है. जिसके बाद एसपी ने फिल्मी स्टाइल में ही आरोपी के दो फोटो पोस्ट किए हैं. एक फोटो में आरोपी को हाथ में तमंचा लिए देखा जा सकता है और दूसरे में आरोपी को पुलिस की गिरफ्त में भीगी बिल्ली बने हुए बैठे हुए देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ेंः- गाजियाबादः पुलिस की गाड़ी में बनाया टिक टॉक वीडियो, पहुंचा हवालात
दोनों पोस्ट का डिफरेंस भी दिखाया गया है कि पहले कैसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश का डॉन बनने वाला रितिक अब डॉन नहीं बनना चाहता. बल्कि कह रहा है कि आम जिंदगी जीना चाहता हूं. इस पोस्ट को करते हुए एसपी इरज राजा ने फिल्मी गाना भी लिखा है, जो लोगों के बीच कोतुहल का विषय बना हुआ है.
दरअसल एसपी ने पोस्ट में लिखा है, "राह में उनसे मुलाकात हो गई, जिससे डरते थे वही बात हो गई. जाहिर है पुलिस का यह फिल्मी जवाब है, ऐसे लोगों लिए जो अवैध हथियारों के माध्यम से फेमस होना चाहते हैं. इसी बीच पुलिस ने सख्ती से कहा है कि ऐसे आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा.