नई दिल्ली/गाजियाबाद: गुरुवार देर शाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शपथ लेकर अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत की. पीएम मोदी के साथ-साथ 57 सांसदों ने मंत्री पद की शपथ ली. वहीं गाजियाबाद के सांसद वीके सिंह को इस बार भी मंत्रीमंडल में जगह मिली है. वीके सिंह लगातार दूसरी बार केंद्र सरकार में मंत्री बने हैं.
मोदी मंत्रिमंडल पार्ट 2 में भी मंत्री बने सांसद वी.के सिंह के बारे में गाजियाबाद के लोगों की क्या राय है. यह जानने के लिए हम गाजियाबाद की जनता के बीच पहुंचे.
-
.@Gen_VKSingh takes Oath of Office and Secrecy at #SwearinginCeremony at Rashtrapati Bhawan#ModiSarkar2 #ModiSwearingIn pic.twitter.com/kkRb3ZfuMy
— PIB India (@PIB_India) May 30, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">.@Gen_VKSingh takes Oath of Office and Secrecy at #SwearinginCeremony at Rashtrapati Bhawan#ModiSarkar2 #ModiSwearingIn pic.twitter.com/kkRb3ZfuMy
— PIB India (@PIB_India) May 30, 2019.@Gen_VKSingh takes Oath of Office and Secrecy at #SwearinginCeremony at Rashtrapati Bhawan#ModiSarkar2 #ModiSwearingIn pic.twitter.com/kkRb3ZfuMy
— PIB India (@PIB_India) May 30, 2019
जैसे ही ये खबर आई कि गाजियाबाद के सांसद वी.के सिंह मंत्री बन गए हैं. लोगों में एक खुशी की लहर दौड़ गई. लोगों ने सबसे पहले अपने सांसद वी.के सिंह को बधाई दी और कहा कि जो कमियां रह गई हैं, उसे अब वी.के सिंह को पूरा करनी चाहिए. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि ये खुशी की बात है कि वे सांसद के अलावा मंत्री का पद भी संभालेंगे, लेकिन हमारे इलाके की जो समस्याएं हैं उन्हें भी वे गंभीरता से लें. साथ ही जो काम पिछले पांच सालों में होने को रह गया है उसे भी वे जल्द से जल्द पूरा करें.
लोगों की बढ़ी उम्मीदें
हालांकि, उनके क्षेत्र के लोगों ने स्वच्छ भारत को लेकर सांसद वीके सिंह को पूरे मार्क्स दिए हैं. लेकिन अभी भी सड़क से लेकर कृषि के क्षेत्र में बहुत काम करने की जरूरत जनता ने कही. लोगों को उम्मीद है कि जो काम पिछले 5 सालों में नहीं हो पाए थे उसे वीके सिंह अपने इस कार्यकाल में जरूर पूरा करेंगे.