नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के पुलिस कप्तान सुधीर कुमार सिंह का बदमाशों के खिलाफ आपरेशन क्लीन जारी है. कविनगर के बाद विजयनगर पुलिस से हुई मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गौतम पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया तो वही उसके तीन साथी भागने में कामयाब हो गए.
315 बोर का तमंचा जब्त
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा, 2 खोखा और 12 जिन्दा कारतूस, 1 छुरा तथा घटना में प्रयुक्त एक एक्सेंट कार बरामद हुई है. बदमाशों की गोली से सिपाही भी घायल हुआ है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है.
बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग
पुलिस मुठभेड़ के संबंध में क्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र चौहान ने बताया कि थाना विजयनगर एसएचओ श्यामवीर सिंह और उनकी टीम सजवान नगर में चैकिंग कर रही थी.
उसी दौरान एक्सेंट कार सवार संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस के रोकने का इशारा किया गया, मगर वे नहीं रुके. साथ ही भागते हुए जान से मारने की नियत से पुलिस पर फायर करने लगे.
मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की और जवाबी फायरिंग की. क्रास फायरिंग में बदमाश गौतम पुत्र मनोज निवासी C-287 गोविन्दपुरी दिल्ली गोली लगने से घायल हो गया है, जिसको गिरफ्तार कर लिया गया है. मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही मंजीत भी घायल हो गया. जिसको उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया है.
गिरफ्तारी पर 25,000 रुपये का इनाम था घोषित
क्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र चौहान ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त गौतम थाना विजयनगर के मु0अ0सं0- 809/19 धारा 392 भादवि में वाछिंत चल रहा था. जिसकी गिरफ्तारी पर 25,000 रुपये का इनाम भी घोषित है.
मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त के साथी फरार हो गए, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है. गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध लूट और चोरी के लगभग दर्जन भर से ज्यादा मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज है.