नई दिल्ली/गाजियाबाद: हिन्दू पंचांग के अनुसार आज 30 नवंबर 2020 को कार्तिक पूर्णिमा का स्नान है और कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण भी लग रहा है. ऐसे में दिल्ली-एनसीआर सहित आसपास के जिलों में मशहूर छोटा हरिद्वार गंग नहर पर कोरोना काल में श्रद्धालु किस तरह देव दीपावली और कार्तिक पूर्णिमा पर पूजा अर्चना कर रहे हैं.
ईटीवी भारत को छोटा हरिद्वार गंग नहर के महंत मुकेश गोस्वामी ने बताया कि आज के दिन का बहुत अधिक महत्व है. क्योंकि आज ही के दिन देव दीपावली और कार्तिक पूर्णिमा भी मनाई जाती है. इस दिन मां लक्ष्मी अपने भाई के यहां दोज करने के लिए गई थी. जिसके बाद उनको 3 दिन का पुण्य प्राप्त हुआ.
जिसके बाद मां लक्ष्मी ने भगवान विष्णु से सवाल किया कि 3 दिन का पुण्य भाई वामन के पास चला गया है. ऐसे में श्रद्धालुओं का क्या होगा. तब भगवान विष्णु ने मां लक्ष्मी को वरदान दिया कि जो भक्त आज के दिन गंगा में दीपदान करेगा. उनको भगवान बामन की 3 दिन की पूजा का फल मिलेगा. इसीलिए आज के दिन जो दीपदान करता है. उसको बैकुंठ का स्नान मिलता है. इसीलिए आज दीप दीपावली है.
गंगनहर पर प्रशासन की नजर
ईटीवी भारत को महंत मुकेश गोस्वामी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के वजह से इस बार श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई है. इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन भी गंग नहर पर नजर बनाए हुए हैं.