नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मोदीनगर से एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें एक युवक अपने घर के बाहर लगातार हवाई फायरिंग करता नजर आ रहा है. इस दौरान युवक के परिजन भी उसे समझाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं.
शराब के नशे में था युवक
बताया जा रहा है कि वीडियो होली की रात का है. जब युवक जश्न में फायरिंग करने लगा. युवक शराब के नशे में भी बताया जा रहा है. पास में लगे सीसीटीवी में युवक की करतूत कैद हो गई जिसमें वो रुक रुक कर हवाई फायरिंग करता नजर आ रहा है.
लग सकती थी गोली
जिस तरह से युवक बार-बार पिस्टल लोड करके हवाई फायरिंग कर रहा है, उससे किसी को गोली लग सकती थी. युवक खुद भी शिकार हो सकता था. हालांकि अब अधिकारी मामले की जांच और आरोपी की तलाश का दावा कर रहे हैं.