नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदीनगर क्षेत्र के बखरवा गांव में मोमबत्ती और पटाखे बनाने की अवैध फैक्ट्री में रविवार दोपहर आग लगने से धमाका हो गया था. आग में एक किशोर और सात महिलाओं की मौत हो गई, जोकि आज मृतकों की संख्या बढ़कर 9 हो चुकी है.
बता दें कि इस घटना में 11 लोग बुरी तरह झुलस गए थे, जिसको लेकर गाजियाबाद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है, लेकिन बखरवा गांव के पीड़ित का कहना है कि उसको अभी तक अपनी बेटी के इलाज के लिए पैसे नहीं मिले हैं, उल्टा उन्होंने खुद से 50 हजार रुपये अपनी बेटी के इलाज में लगा दिए हैं.
प्रशासन से लगा रहे हैं मदद की गुहार
ईटीवी भारत को मोदीनगर के बखरवा गांव निवासी पीड़ित नरेश ने बताया कि उनकी 17 वर्षीय बेटी पटाखे के फैक्ट्री में काम करती थी, जो रविवार को हुए हादसे में वह घायल हो गई. जिसका अब एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जोकि वह अपने खर्चे से करवा रहे हैं, जिसमें उनके अब तक 50 हजार रुपये खर्च हो चुके हैं. लेकिन प्रशासन की ओर से अभी कोई मदद उनको नहीं मिल पाई है. इसीलिए वह प्रशासन से जल्द ही मदद की गुहार लगा रहे हैं.