नई दिल्ली/गाजियाबाद: थोड़ी सी बारिश के बाद गाजियाबाद शहर की सड़कें तालाब में तब्दील हो गई. सबसे ज्यादा मुश्किल विजय नगर के पास गोशाला अंडरपास पर हुई जहां पर भयंकर जलभराव हो गया. इसी जलभराव में एक गाड़ी भी फंस गई जिसमें लोग भी मौजूद थे. लोगों की मदद से गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया.
थोड़ी सी बारिश के बाद जलमग्न हुआ गाजियाबाद
गौशाला अंडरपास पर जो तस्वीर सामने आई वह काफी ज्यादा डरा देने वाली थी क्योंकि दिल्ली में भी हाल ही में इसी तरह से एक बस पानी में फंस गई थी. उसमें मौजूद लोग दहशत में आ गए थे. ठीक उसी तरह का हादसा गोशाला अंडरपास पर भी देखने को मिला. अगर वक्त रहते गाड़ी में मौजूद लोग बाहर नहीं आ जाते, तो पानी में डूबने से उनके साथ अनहोनी भी हो सकती थी क्योंकि पानी का स्तर काफी ज्यादा ऊपर तक आ गया था. लोगों की सूझबूझ और मदद से ही गाड़ी को भी बाहर निकाला जा सका.
हमने अपनी कई रिपोर्ट में दिखाया था कि मानसून के लिए गाजियाबाद तैयार नहीं है. हाल ही में दिल्ली सहारनपुर रोड पर इतना पानी भर गया था कि वहां पर नाव चलाई गई थी. आज भी यही देखने को मिला. वैशाली इंदिरापुरम और साहिबाबाद के भी कई इलाकों में भयंकर जलभराव देखने को मिला जिससे कई जगहों पर लोगों की गाड़ियां खराब भी हो गई.