नई दिल्ली/गाजियाबाद: : भारत में राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी को हो गई थी. सबसे पहले हैल्थ केयर वर्कर्स और 2 फरवरी से फ्रंट लाइन वर्करों को वैक्सीन देना शुरू किया गया. अब एक मार्च से 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा रही है. साथ ही 45 साल से ज्यादा उम्र के वो लोगों भी वैक्सीन की डोज दी जा रही है. जिन्हें गंभीर बीमारी है. इसी कड़ी में यूपी के स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने अपनी पत्नी के साथ गाजियाबाद में कोरोना वैक्सीन लगवाई.
संजय नगर के सरकारी अस्पताल में वैक्सीन का टीका लगवाने पहुंचे स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने कहा, कि हम सभी को भारत में निर्मित वैक्सीन को समय से लगवा कर सभी को सुरक्षित कर लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि टीका लगवाने में कोई भी संकोच नहीं होना चाहिए.
पढ़ें-जेएनयू में नये कुलपति की मांग तेज, जानिए वजह
अफवाहों पर न दें ध्यान
वैक्सीन लगवाकर अतुल गर्ग ने अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 संकट अभी समाप्त नहीं हुआ है,और अगर महामारी की तीसरी लहर आती है,तो उसके गंभीर परिणाम होंगे. हम सभी को सरकार और डॉक्टरों की बताई सावधानियों को गम्भीरता से पालन करना चाहिए. आज से जिले में अगले चरण का टीकाकरण 26 निजी और आठ सरकारी अस्पतालों में प्रारम्भ हो चुका है. जो बुजुर्ग या गंभीर रोगों से पीड़ित लोग टीकाकरण करवाना चाहते हैं, वो सरकारी अस्पतालों में जा सकते हैं. अस्पताल में उनका रजिस्ट्रेशन करके टीका लगाया जाएगा. वैक्सीन लेने वाले कोविड ऐप और आरोग्य सेतु ऐप पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. स्वास्थय मंत्री गर्ग ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने को कहा है.