नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य राज्यमंत्री और गाजियाबाद से विधायक अतुल गर्ग शनिवार से सेल्फ आइसोलेशन पर चले गए थे. शनिवार सुबह कोरोना वायरस की पुष्टि के लिए स्वास्थ्य राज्यमंत्री का सैंपल लिया गया था. अब उनकी रिपोर्ट आ चुकी है.
गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनके गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग की कोरोना वायरस के लिए कराई गई जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.