ETV Bharat / city

गाजियाबाद दौरे पर राज्य मंत्री अजीत सिंह पाल एक्शन मोड में आए नजर - राज्य मंत्री अजित सिंह पाल

उत्तर प्रदेश सरकार में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री अजित सिंह पाल ने शुक्रवार को गाजियाबाद का दौरा किया. इस दौरान वह एक्शन मोड में नजर आए.

ghaziabad update news
राज्य मंत्री अजीत सिंह पाल
author img

By

Published : May 6, 2022, 10:23 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री अजित सिंह पाल गाजियाबाद के दौरे पर रहे. राज्य मंत्री सुबह 11 बजे गाज़ियाबाद पहुंचे. गाजियाबाद पहुंचते ही कलेक्ट्रेट परिसर में उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस की शिकायत की और संगठन की बैठक में कार्यकर्ताओं ने पुलिस के व्यवहार को लेकर सवाल उठाए. बैठक के बाद राज्य मंत्री तुरंत ही संयुक्त अस्पताल के निरीक्षण के लिए रवाना हो गए.

अस्पताल के निरीक्षण के दौरान अजित सिंह पाल ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल में मूलभूत सुविधाओं पर विशेष जोर दिया जाए एवं अस्पताल में साफ-सफाई का गंभीरता से ध्यान रखा जाए. उन्होंने कहा कि अस्पताल में कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए सभी व्यवस्थाएं समय रहते कर ली जाएं एवं अस्पताल में निर्धारित समय के अनुसार डॉक्टरों की उपस्थिति रहनी चाहिए. अस्पताल में आने वाले मरीजों को डॉक्टर के द्वारा जो दवाइयां लिखी जाती हैं, उनकी उपलब्धता अस्पताल परिसर में ही सुनिश्चित रहनी चाहिए. इस दौरान उन्होंने 30 टीबी मरीजों को गोद भी लिया.

ghaziabad update news
राज्य मंत्री अजीत सिंह पाल
ज़िले में राज्य मंत्री ने करीब पांच घंटे निरीक्षण किया. अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद राज्यमंत्री ने लाल क्वार्टर स्तिथ कंपोजिट विद्यालय का निरीक्षण किया. जिसमें सभी कक्षाओं में विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर एवं विद्यालय स्तर पर संचालित की जाने वाली समस्त गतिविधियों के संबंध में जानकारी हासिल की. राज्यमंत्री द्वारा नंदी पार्क गौशाला का निरीक्षण किया गया. उन्होंने गौशाला प्रभारी को निर्देशित किया कि गौशाला में व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाए, ताकि गौशाला में रह रहे पशुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो. राज्य मंत्री द्वारा नगर निगम के वार्ड नंबर-17 सेवा नगर की मलिन बस्ती, गोविंदपुरम स्तिथ नवीन मंडी गेहूं क्रय केंद्र और ज़िला मुख्यालय स्तिथ इंटीग्रेटिड कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के बाद राज्यमंत्री ने कलेक्ट्रेट में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि दुबारा सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश है कि आम जनता की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण किया आए और गरीब निर्बल वर्ग के लोगों को सरकारी योजनाओं का भरपूर लाभ पहुंचाने के विशेष प्रयास सभी संबंधित अधिकारियों के द्वारा किए जाएं.

ये भी पढ़ें : Ghaziabad में रोस्टर के हिसाब से चलेगा बुलडोज़र, सरकारी जमीन को कराया जाएगा कब्जामुक्त

राज्य मंत्री ने बैठक में विभागों के विकास कार्यक्रमों और योजनाओं की समीक्षा करते हुए शिक्षा विभाग, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, टैबलेट एवं स्मार्ट फोन वितरण योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पुष्टाहार वितरण की स्थिति, गोवंश संरक्षण, हर घर जल योजना, गेहूं खरीद, स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं, ग्रामीण विकास से जुड़े हुए विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की. बैठक में राज्य मंत्री ने प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित विवेचना में तत्परता के साथ कार्रवाई की जाए. उन्होंने भू-माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/गाजियाबाद : शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री अजित सिंह पाल गाजियाबाद के दौरे पर रहे. राज्य मंत्री सुबह 11 बजे गाज़ियाबाद पहुंचे. गाजियाबाद पहुंचते ही कलेक्ट्रेट परिसर में उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस की शिकायत की और संगठन की बैठक में कार्यकर्ताओं ने पुलिस के व्यवहार को लेकर सवाल उठाए. बैठक के बाद राज्य मंत्री तुरंत ही संयुक्त अस्पताल के निरीक्षण के लिए रवाना हो गए.

अस्पताल के निरीक्षण के दौरान अजित सिंह पाल ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल में मूलभूत सुविधाओं पर विशेष जोर दिया जाए एवं अस्पताल में साफ-सफाई का गंभीरता से ध्यान रखा जाए. उन्होंने कहा कि अस्पताल में कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए सभी व्यवस्थाएं समय रहते कर ली जाएं एवं अस्पताल में निर्धारित समय के अनुसार डॉक्टरों की उपस्थिति रहनी चाहिए. अस्पताल में आने वाले मरीजों को डॉक्टर के द्वारा जो दवाइयां लिखी जाती हैं, उनकी उपलब्धता अस्पताल परिसर में ही सुनिश्चित रहनी चाहिए. इस दौरान उन्होंने 30 टीबी मरीजों को गोद भी लिया.

ghaziabad update news
राज्य मंत्री अजीत सिंह पाल
ज़िले में राज्य मंत्री ने करीब पांच घंटे निरीक्षण किया. अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद राज्यमंत्री ने लाल क्वार्टर स्तिथ कंपोजिट विद्यालय का निरीक्षण किया. जिसमें सभी कक्षाओं में विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर एवं विद्यालय स्तर पर संचालित की जाने वाली समस्त गतिविधियों के संबंध में जानकारी हासिल की. राज्यमंत्री द्वारा नंदी पार्क गौशाला का निरीक्षण किया गया. उन्होंने गौशाला प्रभारी को निर्देशित किया कि गौशाला में व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाए, ताकि गौशाला में रह रहे पशुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो. राज्य मंत्री द्वारा नगर निगम के वार्ड नंबर-17 सेवा नगर की मलिन बस्ती, गोविंदपुरम स्तिथ नवीन मंडी गेहूं क्रय केंद्र और ज़िला मुख्यालय स्तिथ इंटीग्रेटिड कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के बाद राज्यमंत्री ने कलेक्ट्रेट में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि दुबारा सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश है कि आम जनता की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण किया आए और गरीब निर्बल वर्ग के लोगों को सरकारी योजनाओं का भरपूर लाभ पहुंचाने के विशेष प्रयास सभी संबंधित अधिकारियों के द्वारा किए जाएं.

ये भी पढ़ें : Ghaziabad में रोस्टर के हिसाब से चलेगा बुलडोज़र, सरकारी जमीन को कराया जाएगा कब्जामुक्त

राज्य मंत्री ने बैठक में विभागों के विकास कार्यक्रमों और योजनाओं की समीक्षा करते हुए शिक्षा विभाग, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, टैबलेट एवं स्मार्ट फोन वितरण योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पुष्टाहार वितरण की स्थिति, गोवंश संरक्षण, हर घर जल योजना, गेहूं खरीद, स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं, ग्रामीण विकास से जुड़े हुए विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की. बैठक में राज्य मंत्री ने प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित विवेचना में तत्परता के साथ कार्रवाई की जाए. उन्होंने भू-माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.