नई दिल्ली/गाजियाबाद : शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री अजित सिंह पाल गाजियाबाद के दौरे पर रहे. राज्य मंत्री सुबह 11 बजे गाज़ियाबाद पहुंचे. गाजियाबाद पहुंचते ही कलेक्ट्रेट परिसर में उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस की शिकायत की और संगठन की बैठक में कार्यकर्ताओं ने पुलिस के व्यवहार को लेकर सवाल उठाए. बैठक के बाद राज्य मंत्री तुरंत ही संयुक्त अस्पताल के निरीक्षण के लिए रवाना हो गए.
अस्पताल के निरीक्षण के दौरान अजित सिंह पाल ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल में मूलभूत सुविधाओं पर विशेष जोर दिया जाए एवं अस्पताल में साफ-सफाई का गंभीरता से ध्यान रखा जाए. उन्होंने कहा कि अस्पताल में कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए सभी व्यवस्थाएं समय रहते कर ली जाएं एवं अस्पताल में निर्धारित समय के अनुसार डॉक्टरों की उपस्थिति रहनी चाहिए. अस्पताल में आने वाले मरीजों को डॉक्टर के द्वारा जो दवाइयां लिखी जाती हैं, उनकी उपलब्धता अस्पताल परिसर में ही सुनिश्चित रहनी चाहिए. इस दौरान उन्होंने 30 टीबी मरीजों को गोद भी लिया.
ये भी पढ़ें : Ghaziabad में रोस्टर के हिसाब से चलेगा बुलडोज़र, सरकारी जमीन को कराया जाएगा कब्जामुक्त
राज्य मंत्री ने बैठक में विभागों के विकास कार्यक्रमों और योजनाओं की समीक्षा करते हुए शिक्षा विभाग, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, टैबलेट एवं स्मार्ट फोन वितरण योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पुष्टाहार वितरण की स्थिति, गोवंश संरक्षण, हर घर जल योजना, गेहूं खरीद, स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं, ग्रामीण विकास से जुड़े हुए विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की. बैठक में राज्य मंत्री ने प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित विवेचना में तत्परता के साथ कार्रवाई की जाए. उन्होंने भू-माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए.ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप