नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर की नूरगंज कॉलोनी में बीते 6 सालों से पानी की टंकी का काम अधूरे में लटका पड़ा है. जिसकी हालत अब जर्जर होती जा रही है. जिससे कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने जारी किया सर्कुलर, आठवीं तक के छात्रों के लिए अभी नहीं खुलेगा स्कूल
ये भी पढ़ें:-फिटनेस सर्टिफिकेट के लिए नहीं लगानी होंगी लंबी लाइनें, फ़ोन पर मिलेगी सुविधा
टंकी का काम अब पूरा होगा
मुरादनगर कस्बे के नूरगंज कॉलोनी वासी बीते 6 सालों से लोग इस आस में बैठे हैं कि कब उनकी बस्ती में 6 सालों से अधूर पानी की टंकी का काम अब पूरा होगा और उनकी पूरी बस्ती को शुद्ध और स्वच्छ पानी मिल पाएगा. क्योंकि नूरगंज कॉलोनी से निकल रहे गंदे नाले की वजह से वहां की नलों में काला और बदबूदार पानी आता था. जिसको स्थानीय निवासी इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.
एक टैंकर से गुजारा
जिसकी वजह से अब घरों में सालों से खड़ी नलें भी खराब हो चुकी हैं. ऐसे में स्थानीय निवासियों को नगर पालिका परिषद की ओर से दिए जा रहे एक पानी के एक टैंकर से गुजारा करना पड़ता है.
6 सालों से रुका काम
ईटीवी भारत को स्थानीय निवासी इस्लामुद्दीन ने बताया कि इस टंकी काम 6 सालों से रुका हुआ है. मजबूरी में उनको अपने घरों के नलों में आ रहे गंदे पानी से ही काम चलाना पड़ता है जिसको पीकर बच्चे बूढ़े बीमार पड़ जाते हैं. स्थानीय निवासी नजमुद्दीन ने बताया कि उनके यहां नगर पालिका परिषद से पानी का टैंकर आ जाता है तो वह उससे काम चला लेते है.
सूख गई घरों में खड़ी नलें
स्थानीय निवासी शावेज का कहना है कि अगर यह टंकी चालू हो जाए तो इससे कम से कम 100 घरों को साफ स्वच्छ पानी मिल पाएगा. लेकिन अब टंकी गलनि शुरू हो गई है. जिससे कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है.