ETV Bharat / city

गाजियाबाद में सिरफिरे की दहशत, 16 घंटे में दो महिलाओं को मारे चाकू - 16 घंटे के अंदर महिलाओं को चाकू मारा

गाजियाबाद के महाराजपुर इलाके में एक सिरफिरे आदमी ने बीते 16 घंटों में दो महिलाओं पर चाकू मारने की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस मामले में जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी करने का प्रयास कर रही है.

two ghaziabad women stabbed with knife
गाजियाबाद में सिरफिरे की दहशत
author img

By

Published : Sep 4, 2021, 10:42 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: लिंक रोड थाना क्षेत्र स्थित महाराजपुर इलाके में एक सिरफिरे आदमी ने बीते 16 घंटों में दो महिलाओं पर चाकू मारने की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी की उम्र 16 साल से 18 साल बताई जा रही है.

घटना शाम की है, जब इलाके में रहने वाली एक महिला हसमुना खातून घर में सो रही थी, तभी अचानक उसके चेहरे पर चाकू से हमला हो गया, जिसके बाद महिला दर्द से कराहती हुई उठी, और उसने करीब 16-18 साल के एक युवक को घर से बाहर भागते देखा. महिला के जोर से चिल्लाने पर आस-पड़ोस की भीड़ इकट्ठा हो गई, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था, जिसके बाद मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. फिलहाल पुलिस पुरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. वहीं महिला को घटना के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला घटना से काफी डरी हुई है.

गाजियाबाद में सिरफिरे की दहशत

गौरतलब है कि बीते शुक्रवार सुबह इसी इलाके में ऐसा ही मामला सामने आया था, जिसमे घर में सो रही शहनाज नाम की महिला के सर पर अज्ञात व्यक्ति ने चाकू घोंप दिया था, जिसके बाद पुलिस ने मामले में एफ आई आर दर्ज कर जांच शुरू की थी, जिसमें इस बात का पता चला कि यह वारदात किसी सिरफिरे व्यक्ती द्वारा की जा रही है.

मामले में पुलिस का दावा है कि उनके हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगी है, जिसके आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी. पुलिस के मुताबिक दोनों ही वारदातों में एक ही व्यक्ति शामिल है, इस बात का सबूत भी मिल गया है. फिलहाल पुलिस मामले में जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी करने का प्रयास कर रही है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: लिंक रोड थाना क्षेत्र स्थित महाराजपुर इलाके में एक सिरफिरे आदमी ने बीते 16 घंटों में दो महिलाओं पर चाकू मारने की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी की उम्र 16 साल से 18 साल बताई जा रही है.

घटना शाम की है, जब इलाके में रहने वाली एक महिला हसमुना खातून घर में सो रही थी, तभी अचानक उसके चेहरे पर चाकू से हमला हो गया, जिसके बाद महिला दर्द से कराहती हुई उठी, और उसने करीब 16-18 साल के एक युवक को घर से बाहर भागते देखा. महिला के जोर से चिल्लाने पर आस-पड़ोस की भीड़ इकट्ठा हो गई, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था, जिसके बाद मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. फिलहाल पुलिस पुरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. वहीं महिला को घटना के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला घटना से काफी डरी हुई है.

गाजियाबाद में सिरफिरे की दहशत

गौरतलब है कि बीते शुक्रवार सुबह इसी इलाके में ऐसा ही मामला सामने आया था, जिसमे घर में सो रही शहनाज नाम की महिला के सर पर अज्ञात व्यक्ति ने चाकू घोंप दिया था, जिसके बाद पुलिस ने मामले में एफ आई आर दर्ज कर जांच शुरू की थी, जिसमें इस बात का पता चला कि यह वारदात किसी सिरफिरे व्यक्ती द्वारा की जा रही है.

मामले में पुलिस का दावा है कि उनके हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगी है, जिसके आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी. पुलिस के मुताबिक दोनों ही वारदातों में एक ही व्यक्ति शामिल है, इस बात का सबूत भी मिल गया है. फिलहाल पुलिस मामले में जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी करने का प्रयास कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.