नई दिल्ली/गाजियाबाद: सावधानी हटी और दुर्घटना घटी जैसी कहावतें हमने कई जगह पर देखी सुनी है, लेकिन फिर भी लोग लापरवाही कर बैठते हैं. ऐसी ही एक लापरवाही की वजह से हाईवे पर दो युवकों की जान चली गई.
गाजियाबाद में सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन उसकी वजह लापरवाही भी सामने आती है. ताजा मामला मसूरी थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 9 से सामने आया है.
यहां पर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे का निर्माणाधीन कार्य चल रहा है. दोनों साइड से होकर वाहनों की आवाजाही होती है. जिससे दिनभर जाम भी लगा रहता है. कई बार लोग इस बीच लापरवाही भी कर बैठते हैं.
मौक़े पर ही दोनों की मौत
विजयनगर इलाके से हापुड़ की तरफ जा रहे स्कूटी पर सवार दो युवकों ने ऐसी ही गलती कर दी. जल्दी के चक्कर में वह निर्माणाधीन हिस्से के बीच से होकर गुजरने की कोशिश करने लगे.
रोड पर आने से पहले ही बहुत ज्यादा मिट्टी की वजह से उनका बैलेंस बिगड़ गया. बैलेंस बिगड़ने से स्कूटी सीधे जाकर रोड पर गिरी, पीछे से आ रही ट्रक दोनों को कुचलते हुए निकल गई. मौक़े पर ही दोनों की मौत हो गई.
100 नंबर पर नहीं लगी कॉल
मौके से गुजर रहे एक पुलिसकर्मी ने 100 नंबर पर कॉल करने की भी काफी कोशिश की, लेकिन काफी देर तक कॉल कनेक्ट नहीं हो पाया.
इस बीच लोगों का हंगामा भी शुरू हो गया था. हालांकि स्थानीय पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंची और किसी तरह से हालात पर काबू पाया.