ETV Bharat / city

लोनी में चुनावी हार-जीत पर सट्टेबाज़ी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

ग़ाज़ियाबाद में बीजेपी और गठबंधन प्रत्याशी के बीच हार-जीत की शर्त लगाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों के बीच लगी शर्त का अनुबंध पत्र 2 दिन पहले वायरल हुआ था. दोनों ने बीजेपी प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर और गठबंधन प्रत्याशी बाहुबली मदन भैया के बीच हार-जीत को लेकर 18 हज़ार रुपए की शर्त लगाई थी

author img

By

Published : Feb 13, 2022, 8:04 PM IST

Two people arrested for betting on election defeat and victory in Loni
Two people arrested for betting on election defeat and victory in Loni

नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : ग़ाज़ियाबाद में बीजेपी और गठबंधन प्रत्याशी के बीच हार-जीत की शर्त लगाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों के बीच लगी शर्त का अनुबंध पत्र 2 दिन पहले वायरल हुआ था. दोनों ने बीजेपी प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर और गठबंधन प्रत्याशी बाहुबली मदन भैया के बीच हार-जीत को लेकर 18 हज़ार रुपए की शर्त लगाई थी.

लोनी विधानसभा सीट से दोनों प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. शर्त का अनुबंध पत्र वायरल होने के बाद सवाल उठने लगे थे कि क्या प्रत्याशियों की जीत-हार को लेकर शर्त और सट्टे का कारोबार चल रहा है.

Two people arrested for betting on election defeat and victory in Loni
लोनी में चुनावी हार-जीत पर सट्टेबाज़ी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार



लोनी पुलिस ने इक़बाल और अमित बैसला नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इन दोनों ने प्रत्याशियों की हार-जीत को लेकर स्टाम्प पेपर पर 18 हजार रुपए का अनुबंध किया था. अनुबंध पत्र में लिखा गया है कि इकबाल और अमित के बीच में एक शर्त लगी है. शर्त जीतने वाले को 18000 जीत की रकम मिलेगी. यह रकम हारने वाला व्यक्ति देगा.

Two people arrested for betting on election defeat and victory in Loni
लोनी में चुनावी हार-जीत पर सट्टेबाज़ी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

जीत-हार का फैसला बीजेपी प्रत्याशी और गठबंधन प्रत्याशी की जीत-हार से तय होना है. अगर बीजेपी प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर जीत जाते तो इकबाल शर्त हार जाता और उसे 18000 रुपए अमित को देने पड़ते. इसी तरह अगर गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया जीतते तो इकबाल को 18000 मिलेंगे. अमित बैसला को यह रकम देनी होगी. पुलिस ने वायरल अनुबंध पत्र के आधार पर दोनों को तलाश लिया और गिरफ्तार कर लिया है.


Two people arrested for betting on election defeat and victory in Loni
लोनी में चुनावी हार-जीत पर सट्टेबाज़ी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार


पहले चरण के चुनाव में लोनी विधानसभा सीट पर मतदान हो चुका है. लोनी में बीजेपी प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर और गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला था. इसी के चलते शर्त लगाई गई थी.

इसे भी पढ़ें : क्योटो, पेरिस के बाद लंदन वाला सब्जबाग... चुनावी जुमलों की आंधी में कहीं गुम हो गया हमारा हिंदुस्तान!

दोनों पकड़े गए आरोपियों से आगे की पूछताछ की जा रही है. पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी हुई है कि दोनों प्रत्याशियों की हार-जीत को लेकर कहीं अन्य जगहों पर भी तो सट्टा नहीं लगाया जा रहा है. सट्टेबाज़ी का आधार बताए जा रहे इस वायरल दस्तावेज की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.

नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : ग़ाज़ियाबाद में बीजेपी और गठबंधन प्रत्याशी के बीच हार-जीत की शर्त लगाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों के बीच लगी शर्त का अनुबंध पत्र 2 दिन पहले वायरल हुआ था. दोनों ने बीजेपी प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर और गठबंधन प्रत्याशी बाहुबली मदन भैया के बीच हार-जीत को लेकर 18 हज़ार रुपए की शर्त लगाई थी.

लोनी विधानसभा सीट से दोनों प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. शर्त का अनुबंध पत्र वायरल होने के बाद सवाल उठने लगे थे कि क्या प्रत्याशियों की जीत-हार को लेकर शर्त और सट्टे का कारोबार चल रहा है.

Two people arrested for betting on election defeat and victory in Loni
लोनी में चुनावी हार-जीत पर सट्टेबाज़ी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार



लोनी पुलिस ने इक़बाल और अमित बैसला नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इन दोनों ने प्रत्याशियों की हार-जीत को लेकर स्टाम्प पेपर पर 18 हजार रुपए का अनुबंध किया था. अनुबंध पत्र में लिखा गया है कि इकबाल और अमित के बीच में एक शर्त लगी है. शर्त जीतने वाले को 18000 जीत की रकम मिलेगी. यह रकम हारने वाला व्यक्ति देगा.

Two people arrested for betting on election defeat and victory in Loni
लोनी में चुनावी हार-जीत पर सट्टेबाज़ी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

जीत-हार का फैसला बीजेपी प्रत्याशी और गठबंधन प्रत्याशी की जीत-हार से तय होना है. अगर बीजेपी प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर जीत जाते तो इकबाल शर्त हार जाता और उसे 18000 रुपए अमित को देने पड़ते. इसी तरह अगर गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया जीतते तो इकबाल को 18000 मिलेंगे. अमित बैसला को यह रकम देनी होगी. पुलिस ने वायरल अनुबंध पत्र के आधार पर दोनों को तलाश लिया और गिरफ्तार कर लिया है.


Two people arrested for betting on election defeat and victory in Loni
लोनी में चुनावी हार-जीत पर सट्टेबाज़ी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार


पहले चरण के चुनाव में लोनी विधानसभा सीट पर मतदान हो चुका है. लोनी में बीजेपी प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर और गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला था. इसी के चलते शर्त लगाई गई थी.

इसे भी पढ़ें : क्योटो, पेरिस के बाद लंदन वाला सब्जबाग... चुनावी जुमलों की आंधी में कहीं गुम हो गया हमारा हिंदुस्तान!

दोनों पकड़े गए आरोपियों से आगे की पूछताछ की जा रही है. पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी हुई है कि दोनों प्रत्याशियों की हार-जीत को लेकर कहीं अन्य जगहों पर भी तो सट्टा नहीं लगाया जा रहा है. सट्टेबाज़ी का आधार बताए जा रहे इस वायरल दस्तावेज की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.