नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली के गाजीपुर पर किसानों के ट्रैक्टर मार्च के दौरान दिल्ली के आईटीओ पर किसान नवनीत सिंह की मौत हो गई थी. पुलिस के मुताबिक, किसान काफी तेज स्पीड में ट्रैक्टर चला रहा था, जिसकी वजह से ट्रैक्टर अचानक पलट गया और किसान की मौत हो गई. इसी को लकेर पुलिस ने मौके का सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया था.
किसानों ने किया सतनाम वाहेगुरु का जाप
गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसानों के आंदोलन के मंच पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. श्रद्धांजलि सभा के दौरान किसानों ने सतनाम वाहेगुरु का जाप कर किसान नवनीत सिंह को श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन धारण किया. इस दौरान मंच पर सैकड़ो की संख्या में किसान मौजूद रहे.
पढे़ं: लाल किले के चप्पे-चप्पे पर तैनात किए गए केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवान
किसान की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी
किसान आंदोलन कमेटी, गाजीपुर बॉर्डर के प्रावक्ता जगतार सिंह बाजवा ने कहा सरकार द्वारा लाए गए काल कृषि कानूनों की लड़ाई के दौरान जिन किसानों ने शहादत दी उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. किसानों का आंदोलन जारी रहेगी और किसान तीनों कृषि कानूनों को वापिस कराकर ही किसान दिल्ली से गांवों को वापस लौटेगा.