नई दिल्ली/गाजियाबाद: किसान आंदोलन का आज 27 वां दिन है. नोएडा से आए किन्नर समाज ने आज किसानों को यूपी गेट पर समर्थन दिया. उन्होंने कहा देशभर में किसानों के लिये हम दुआ करेंगे.
'सरकार सुने किसान की बात'
किन्नर समाज से आई दीपिका का कहना है कि किसान समाज के हित में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब तक आंदोलन चलेगा, तब तक रोजाना किन्नर समाज के लोग उन्हें मोटिवेट करने के लिए आते रहेंगे. किन्नर समाज से समर्थन देने आई शकीरा का कहना है कि वे सरकार से अपील करते हैं कि किसानों की मांग जल्द से जल्द सुनी जाए. क्योंकि ठंड के इस मौसम में किसानों को आंदोलन को काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा किन्नर समाज मिलकर इस बात की दुआ कर रहा है, कि किसानों का आंदोलन सफल हो.
नोएडा ही नहीं देशभर से समर्थन
किन्नर समाज से आये लोगों ने कहा कि सिर्फ नोएडा ही नहीं, देशभर के किन्नर अपना समर्थन किसानों को देंगे. उन्होंने ये भी कहा कि किन्नर समाज कृषि कानून को लेकर किसानों की बात लोगो तक पहुंचाएगा. जिससे किसान आंदोलन को जन आंदोलन में तब्दील हो सके.