नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी इलाके में ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. इसमें एक की मौत हो गई और दूसरा अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है. ट्रैक्टर उल्टी दिशा से आ रहा था और ट्रैक्टर में रेत भरा हुआ था.
ट्रैक्टर का अवैध खनन के लिए हो रहा था इस्तेमाल
बताया जा रहा है कि अवैध खनन करके यह रेत ट्रैक्टर ट्रॉली में लाया जा रहा था. इसलिए ट्रैक्टर ट्रॉली की हेड लाइट भी नहीं जलाई हुई थी. ट्रैक्टर-ट्रॉली गलत दिशा से आ रही थी. सामने से आ रहे बाइक सवार संदीप और उसके भाई की बाइक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई और संदीप की मौके पर ही मौत हो गई.
जबकि उसका भाई अस्पताल में उपचाराधीन है. दोनों के परिवार का कहना है कि उन्हें इंसाफ चाहिए. मामले में ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
खनन माफिया अधिकारी पर चला चुका है गोली
आपको ये बता दें कि लोनी इलाके से पहले भी अवैध खनन की खबरें आती रही हैं. खनन माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि उसने पूर्व में एक अधिकारी पर गोली भी चला दी थी. जांच के बाद ही मामले की पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी. लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि क्या अभी भी लोनी में अवैध खनन जारी है.