गाजियाबादः आर्थिक तंगी में अब खाना छीनने की घटनाएं भी होने लगी है. मामला एनसीआर के गाजियाबाद से सामने आया है. जहां पर ईंट मारने का डर दिखाकर एक युवक से दूसरे युवक ने खाने का लंच बॉक्स छीन लिया. मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है.
नए बस अड्डे के पास से युवक मोहरपाल अपने काम पर जा रहा था. उसी दौरान रास्ते में एक अन्य युवक उससे बहस करने लगा. लोग इस बहस का वीडियो बनाने लगे. वीडियो में दिख रहा है कि दूसरे व्यक्ति के हाथ में ईंट का बड़ा टुकड़ा है, जो उसने पीछे छुपा रखा है.
मोहरपाल का आरोप है कि इसी ईंट के टुकड़े को मारने का डर दिखाकर, आरोपी ने उससे लंच बॉक्स छीन लिया. इसके बाद भी दोनों में बहस होती रही. लेकिन दूसरा व्यक्ति खाना छीनकर वहां से चला गया. घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
पुलिस ने कहा, जानकारी नहीं
मामले में पुलिस का कहना है कि जानकारी नहीं मिली है. अगर पीड़ित थाने पर शिकायत दर्ज कराने आएगा, तो मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी. वहीं पीड़ित डर की वजह से अपने घर वापस चला गया. चश्मदीदों ने भी बताया कि बहस करने वाले युवक ने खाना छीनने के लिए मारपीट की बात कही थी.
लोगों ने जताई हैरानी
खाना छीन लेने की इस घटना को जिसने भी सुना, वह हैरान है. इससे पहले देश में मोबाइल फोन से लेकर वाहन लूट तक की वारदातें सुनी और देखी गई हैं. लेकिन पहली बार खाना छीनने की घटना काफी हैरान करती है. देखना यह होगा कि क्या पुलिस इस मामले में अपने स्तर पर कोई कदम उठाती है या नहीं.