नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी में कार सवार तीन बदमाशों ने ट्रक चालक और परिचालक से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. लूटपाट करने वाले बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए.
ओवरटेक कर ट्रक को रोका
जानकारी के लिए बता दें कि दिनदहाड़े लूट की यह वारदात लोनी के बंथला चौकी क्षेत्र की है. रविंद्र अपने साथी परिचालक के साथ ट्रक लेकर लोनी-भोपुरा रोड की तरफ से जा रहा था. इस दौरान जब वह किरण फार्म हाउस के सामने पहुंचा तो आई 20 कार में सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर ट्रक को रोक लिया और लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया.
ट्रक के केबिन में घुसे बदमाश
ट्रक रोके जाने के बाद चालक रविंद्र और उसके साथ मौजूद परिचालक जबतक कुछ समझ पाते, इससे पहले ही दो बदमाश दरवाजा खोल कर ट्रक के केबिन में घुस गए और दोनों के साथ मारपीट करने लगे.
विरोध करने पर बदमाशों ने रविंद्र को धकेल कर ट्रक से नीचे गिरा दिया और वहां मौजूद तीसरा बदमाश उसके पीछे दौड़ पड़ा. वहीं ट्रक में घुसे बदमाशों ने परिचालक के साथ गाली गलौज व मारपीट की.
पुलिस को दी सूचना
बदमाश दोनों के पास से साढ़े सात हजार रुपए नगद और दो मोबाइल लूट कर फरार हो गए. बदमाशों के जाने के बाद दोनों ने वहां से गुजर रहे राहगीरों को इस बारे में बताया. जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई.
सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर
लूट की वारदात करने वाले बदमाशों की तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि बदमाश कार से निकलकर ट्रक तक पहुंचे हैं. बदमाशों की कार भी तस्वीरों में साफ दिखाई दे रही है.