नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मुरादनगर के उखलरसी गांव में हुए हादसे के मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है. इनमें अधिशासी अधिकारी निहारिका सिंह,जूनियर इंजीनियर चंद्रपाल और सुपरवाइजर आशीष गिरफ्तारी की गई है. जबकि ठेकेदार अजय त्यागी अभी भी फरार है. मामले की जानकारी एसपी देहात ने दी.
अधिशासी अधिकारी निहारिका सिंह के माध्यम से ही ठेकेदार अजय त्यागी को श्मशान घाट की गैलरी बनाने का ठेका दिया गया था. जिसमें घटिया मटीरियल का इस्तेमाल किया गया. इसकी क्वालिटी चेक करने की जिम्मेदारी जूनियर इंजीनियर और सुपरवाइजर की थी.
![Three arrested including executive officer in Muradnagar accident of Ghaziabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-gzb-01-photo-vis-dlc10020_04012021160129_0401f_1609756289_163.jpg)