ETV Bharat / city

बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर को मिली दाे महीने में जान से मारने की धमकी - ईटीवी भारत

लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर को जान से मारने की धमकी मिली है. बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करायी है. स्पीड पोस्ट के माध्यम से उनके ऑफिस पर यह धमकी भरा पत्र भेजा गया है.

नंदकिशोर गुर्जर
नंदकिशोर गुर्जर
author img

By

Published : Aug 12, 2022, 5:31 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर को जान से मारने की धमकी मिली है. नंदकिशोर गुर्जर ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करायी है. स्पीड पोस्ट के माध्यम से उनके ऑफिस पर यह धमकी भरा पत्र भेजा गया है. पत्र में लिखा गया है कि दाे महीने के अंदर उन्हें जान से मार दिया जाएगा. इस पोस्ट को पुलिस को उपलब्ध करा दिया गया है. उनका कहना है कि स्पीड पोस्ट पर जो एड्रेस लिखा हुआ है, उस पर दिल्ली की एक मस्जिद का एड्रेस है. लेटर में धमकी देने के साथ-साथ नंदकिशोर गुर्जर के लिए गंदी गालियां भी लिखी हुई है.


विधायक नंदकिशोर गुर्जर का कहना है, कि जब वाे ऑफिस गये तो पत्र मिला. पत्र में लिखा गया है कि दाे महीने में उड़ा दिया जाएगा. इस मामले में पुलिस के पास शिकायत दर्ज करा दी गई है. इसकी जानकारी जिला अधिकारी को भी दी गई है. इसके अलावा मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखकर मामले से अवगत कराया जा रहा है. उन्हाेंने कहा कि इससे पहले भी हमें धमकी मिल चुकी है. पाकिस्तान और अरब से धमकी मिली थी. उन्होंने कहा कि पुराने मामले में एटीएस भी जांच कर रही है. उन्होंने एटीएस पर सवाल उठाया कि तीन साल में एक भी गिरफ्तारी एटीएस नहीं कर पाई. वहीं गाजियाबाद से भी सुरक्षा के मामले में प्रशासन क्या कर रहा है, यह सवाल उन्होंने उठाया है.

लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर को जान से मारने की धमकी.
विधायक काे मिला पत्र.
विधायक काे मिला पत्र.
इसी लिफाफे में आया था पत्र.
इसी लिफाफे में आया था पत्र.

नंदकिशोर गुर्जर का कहना है कि अब उन्हें सुरक्षा की जरूरत महसूस होने लगी है. वहीं पुलिस मामले में जांच पड़ताल की बात कह रही है. हालांकि इस मामले में विधायक नंदकिशोर गुर्जर का कहना है कि स्पीड पोस्ट से जो धमकी आई है उस पर जो एड्रेस लिखा है, उस एड्रेस के माध्यम से पुलिस को जांच पड़ताल करनी चाहिए.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर को जान से मारने की धमकी मिली है. नंदकिशोर गुर्जर ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करायी है. स्पीड पोस्ट के माध्यम से उनके ऑफिस पर यह धमकी भरा पत्र भेजा गया है. पत्र में लिखा गया है कि दाे महीने के अंदर उन्हें जान से मार दिया जाएगा. इस पोस्ट को पुलिस को उपलब्ध करा दिया गया है. उनका कहना है कि स्पीड पोस्ट पर जो एड्रेस लिखा हुआ है, उस पर दिल्ली की एक मस्जिद का एड्रेस है. लेटर में धमकी देने के साथ-साथ नंदकिशोर गुर्जर के लिए गंदी गालियां भी लिखी हुई है.


विधायक नंदकिशोर गुर्जर का कहना है, कि जब वाे ऑफिस गये तो पत्र मिला. पत्र में लिखा गया है कि दाे महीने में उड़ा दिया जाएगा. इस मामले में पुलिस के पास शिकायत दर्ज करा दी गई है. इसकी जानकारी जिला अधिकारी को भी दी गई है. इसके अलावा मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखकर मामले से अवगत कराया जा रहा है. उन्हाेंने कहा कि इससे पहले भी हमें धमकी मिल चुकी है. पाकिस्तान और अरब से धमकी मिली थी. उन्होंने कहा कि पुराने मामले में एटीएस भी जांच कर रही है. उन्होंने एटीएस पर सवाल उठाया कि तीन साल में एक भी गिरफ्तारी एटीएस नहीं कर पाई. वहीं गाजियाबाद से भी सुरक्षा के मामले में प्रशासन क्या कर रहा है, यह सवाल उन्होंने उठाया है.

लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर को जान से मारने की धमकी.
विधायक काे मिला पत्र.
विधायक काे मिला पत्र.
इसी लिफाफे में आया था पत्र.
इसी लिफाफे में आया था पत्र.

नंदकिशोर गुर्जर का कहना है कि अब उन्हें सुरक्षा की जरूरत महसूस होने लगी है. वहीं पुलिस मामले में जांच पड़ताल की बात कह रही है. हालांकि इस मामले में विधायक नंदकिशोर गुर्जर का कहना है कि स्पीड पोस्ट से जो धमकी आई है उस पर जो एड्रेस लिखा है, उस एड्रेस के माध्यम से पुलिस को जांच पड़ताल करनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.