नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में चोरों के हौसले काफी बुलंद हैं. शहर कोतवाली इलाके के एक घर में घुसे चोरों ने करीब 45 तोले सोना और 50 हजार नकदी पर हाथ साफ कर दिया. यहां तक कि चोर घर से बच्चों की गुल्लक तक उठा ले गए. चोरी की पूरी वारदात CCTV कैद हो गई है.
दरअसल, पूरा मामला शहर कोतवाली इलाके के गौशाला रोड के पास का है, जहां चोरों ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया है. CCTV में साफ दिखाई दे रहा है कि घर में चोर दरवाजे के ऊपरी हिस्से से अंदर झांक रहे हैं. इसके बाद वह किसी तरह से दरवाजा खोल कर घर के अंदर दाखिल हो जाते हैं. पीड़ित ने बताया कि हाल ही में उसकी दो बेटियां मायके आई हुई थीं. साथ में अपने गहने भी लाई थीं. इस बीच हापुड़ में बेटियों के चाचा की मौत हो गई. लिहाजा परिवार हापुड़ चला गया. इस बीच चोरों को कहीं से इस बात की भनक लग गई कि घर में 45 तोला सोना रखा हुआ है. ऐसे में चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए घर में दाखिल हुए 45 तोले सोने और 50 हजार रुपये चुरा ले गए.
चोरों ने घर में रखा हुआ फ्रिज तक खोलकर देखा और उसमें रखा हुआ खाने-पीने का सामान भी खाया. यही नहीं घर में रखी हुई बच्चों की गुल्लक को एक-एक करके तोड़ा गया. गुल्लक में रखे हुए पैसे भी चोर लेकर फरार हो गए. CCTV में घर से बाहर निकलते हुए दोनों चोरों को बैग के साथ देखा जा सकता है. कैमरे में चोरों की कुल संख्या 3 दिखाई दे रही है.
इसे भी पढ़ेंं: गाजियाबाद: मोबाइल झपटमारी मामले में जब पुलिसकर्मियों ने नहीं दिखाई गंभीरता तो SSP ने लिया ये कड़ा एक्शन
इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल, 2 फरार