नई दिल्ली/गाजियाबाद: लॉकडाउन के दौरान गाजियाबाद में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो घर में खड़े हुए वाहन को भी वे चोरी कर रहे हैं. मामला कवि नगर थाना क्षेत्र के राजापुर इलाके से सामने आया है. यहां पर छत के रास्ते चोर घर में दाखिल हुआ और घर में खड़ी हुई बाइक को आसानी से चोरी कर ले गया. सीसीटीवी कैमरे में चोर को बाइक ले जाते हुए देखा जा सकता है.
कहां खड़े करें वाहन
गाजियाबाद के लोग इस बात को लेकर परेशान है कि वह अपने वाहन कहां खड़े करें. क्योंकि घर के बाहर वाहन खड़े करने पर भी चोर आसानी से चोरी करके ले जाते हुए देखे गए हैं. इसके अलावा कई बार पार्किंग में से भी चोरी की वारदातें पूर्व में सामने आ चुके हैं. लोग सोचते हैं कि घर के अंदर वाहन सुरक्षित हैं. घर के अंदर से भी अब बदमाश वाहन चोरी करने लगे हैं. जिससे लोगों में दहशत बढ़ती जा रही है.
घर में घुसकर चैन स्नैचिंग
इसी हफ्ते सामने आया था कि शालीमार गार्डन इलाके में घर में घुसकर महिला से चेन छीन ली गई थी. रोड पर चलती हुई महिलाओं से भी चेन झपटमारी की वारदातें लगातार सामने आती रही हैं.