नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर में गंगा दशहरा के पर्व पर छोटा हरिद्वार गंग नहर पर सन्नाटा पसरा हुआ है. जबकि आम दिनों में तो गंगा दशहरा के पर्व पर यहां पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने के लिए आते थे.
गंगा दशहरा का विशेष पर्व
आज एक जून को गंगा दशहरा का विशेष पर्व मनाया जाता है, कहा जाता है कि इस दिन भगीरथी की तपस्या के बाद जब गंगा माता ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की दशमी को ही धरती पर अवरित हुई थी. यही कारण है कि इसे गंगा दशहरा के नाम से पूजा जाता है. इस दिन गंग नदी में खड़े होकर जो गंगा स्तोत्र पढ़ता है, वह अपने सभी पापों से मुक्ति पाता है. इसीलिए मुरादनगर छोटा हरिद्वार गंग नहर पर आज कैसा है गंगा दशहरा के पर्व पर माहौल, इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने गंग नहर का जायजा लिया.
गंगा दशहरा पर्व पर नहर पर छाया सन्नाटा
ईटीवी भारत की टीम ने छोटा हरिद्वार गंग नहर मुरादनगर पर जाकर देखा तो गंगा दशहरा पर्व पर वहां पर सन्नाटा पसरा हुआ है. पूरे गंग नहर घाट पर एक भी श्रद्धालु दिखाई नहीं दे रहा है, अगर बात की जाए आम दिनों में गंगा दशहरा पर्व पर गंग नहर पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती थी. लेकिन इस बार वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के आदेश दिए हैं. इसी के मद्देनजर गंगा नहर पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
मां गंगा 10 पापों का विनाश करती है
ईटीवी भारत को छोटा हरिद्वार गंग नहर के सेवादार आकाश गोस्वामी ने बताया कि राजा दशरथ के वंशज भागीरथ माता गंगा को स्वर्ग से धरती पर अपने पितृ उदार के लिए लेकर आए थे, वारह पुराण के अनुसार मां गंगा 10 पापों का विनाश करती है, इसीलिए उस दिन को गंगा दशहरा कहा जाता है.
दूर-दूर तक नहीं हैं श्रद्धालु
इसके साथ ही गंग नहर के सेवादार ने बताया कि गंगा दशहरा के पर्व पर मुरादनगर गंग नहर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए आते थे. यह स्नान पूरे दिन रात चलता था, लेकिन इस बार कोरोना वायरस और लाॅकडाउन की वजह से गंग नहर पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
गंग नहर पर पुलिस मुस्तैद
ईटीवी भारत की टीम ने गंग नहर के आसपास का जायजा लेते हुए देखा कि गंग नहर के मेन रास्ते पर मुरादनगर पुलिस को मुस्तैद किया गया है, जिससे कि श्रद्धालु गंगा नहर पर आकर भीड़ इकट्ठा कर सकें, इसीलिए मुरादनगर पुलिस किसी को भी गंग नहर पर जाने की इजाजत नहीं दे रही है.