नई दिल्ली/गाजियाबाद : कोरोना वायरस के संकट के बीच गाजियाबाद में एक राहत की खबर आई है. गाजियाबाद में पिछले 48 घंटों में एक भी नया कोरोना केस सामने नहीं आया है. आज आई कुल 18 रिपोर्ट में एक भी व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं पाई गई. हालांकि अभी भी 173 लोगों के सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है. आज जो रिपोर्ट आई हैं, उसमें सीजफायर कंपनी के 2 संक्रमित मरीजो समेत तीन मरीजो की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इससे प्रशासन ने राहत की सांस ली है। प्रशासन उम्मीद कर रहा है कि ऐसे ही चेन टूटेगी.
कुल 23 मामले, तीन हुए ठीक
गाजियाबाद में कोरोना के टोटल 23 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इनमें से 3 मरीज ठीक हो चुके हैं. 20 मरीजों की हालत में काफी तेजी से सुधार हो रहा है. प्रशासन यह भी उम्मीद कर रहा है कि सबकी फाइनल रिपोर्ट जल्द नेगेटिव आएगी और उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी.
लॉकडाउन का सकारात्मक असर
गाजियाबाद में प्रशासन की तरफ से लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. ऐसे में इसका सकारात्मक असर भी देखने को मिल रहा है.