नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजिायबाद की तीनों तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ. कुल 214 शिकायतें दर्ज हुई. 26 का मौके पर निस्तारण किया गया.
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने मोदीनगर के तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में अध्यक्षता करते हुए जनता की समस्याएं सुनी. साथ ही अधिकारियों को निस्तारण करने के संबंध में कड़े निर्देश दिए .
जनता की समस्याओं के निस्तारण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार बहुत ही गंभीरता के साथ कार्रवाई सुनिश्चित कर रही है. सरकार के कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को जनपद की तीनों तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ.
सराकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम
जिलाअधिकारी अजय शंकर पांडेय ने मोदीनगर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनता की समस्याओं को सुना. साथ ही मौके पर जिला स्तरीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए.
निस्तारण पूर्ण गुणवत्ता से हो
उन्होंने कहा कि सरकार का ये बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. इसलिए सभी जिला स्तरीय अधिकारीगण तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जो शिकायतें दर्ज हो रही हैं, उन का निस्तारण पूर्ण गुणवत्ता पूर्वक रूप से मौके पर जाकर सुनिश्चित करे.
रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए
जिलाधिकारी ने आदेश दिया कि निस्तारण की रिपोर्ट संबंधित तहसील को उपलब्ध कराने के साथ-साथ शिकायतकर्ता को भी उपलब्ध कराई जाए. इस कार्य में किसी भी स्तर पर बरती गई कोताही को बहुत ही गंभीरता के साथ लेकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी.
निस्तारण में बहुत ही गंभीरता दिखाए
जिलाधिकारी ने स्पष्ट करते हुए कहा कि सभी अधिकारीगण जनता की शिकायतों के निस्तारण में बहुत ही गंभीरता दिखाए.
सरकार और शासन की मंशा के अनुरूप जनता को सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों का लाभ पहुंचाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें. ताकि जनता की शिकायतें निर्धारित समय अवधि के भीतर निस्तारित होती रहें.
9 शिकायतों का मौके पर निस्तारण
मोदीनगर तहसील में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 77 शिकायतें दर्ज हुई. 9 शिकायतों का निस्तारण जिलाअधिकारी ने विभागीय अधिकारी के माध्यम से मौके पर ही सुनिश्चित कराया गया.
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी और जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे.
लोनी में समस्याओं का निस्तारण
लोनी तहसील में अपर जिलाधिकारी प्रशासन जितेंद्र कुमार शर्मा ने तहसील संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की. जनता की समस्याओं को सुना गया.
जहां पर कुल 84 शिकायतें दर्ज हुई हैं और 9 शिकायतों का निस्तारण मौके पर विभाग के अधिकारियों के माध्यम से सुनिश्चित कराया गया है.
सदर तहसील में समस्याओं का निस्तारण
सदर तहसील में अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में ये महत्वपूर्ण कार्यक्रम संपन्न हुआ, जहां पर 53 शिकायतें दर्ज हुई और 8 शिकायतों का निस्तारण मौके पर सुनिश्चित किया गया.